राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा करते डीएम.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राधाकृष्णन भवन में पत्रकारों की चुनौतियों पर हुई परिचर्चाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राधाकृष्णन भवन में पत्रकारों की चुनौतियों पर हुई परिचर्चा
व्यवस्था ठीक करने के लिए प्रशासन व मीडिया की है लड़ाई
पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल
मोतिहारी : कोई समस्या हो तो बताएं,प्रशासन भरपूर सहयोग करेगा.व्यवस्था ठीक करने के लिए ही मीडिया व प्रशासन की लडाई है.उक्त बातें जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कन्फलिक्ट एरिया,ए चैलेंज टू द मिडिया’ विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कही.उन्होने कहा कि प्रशासन व पत्रकारों के आपसी सहयोग से ही व्यवस्था बेहतर की जा सकती है.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किसी तरह की आंच न आए,इसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.जिले में मीडिया की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सकारत्मक सहयोग से ही समाज में शांति-व्यवस्था कायम हुई है.
कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार विजयन्द ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता अरशद अली ने किया.मौके पर वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार,पत्रकार विनोद सिंह,इन्तेजारूल हक,संजय सिंह,सत्येन्द्र झा,ब्रजेश झा,अमित,राजीव गिरी,सुजीत पाठक,विजय सिंह सहित बडी संख्या में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अपने-अपने विचार व्यक्त किये.