टावर पोल िगरने से दो मजदूरों की मौत

अरेराज : पहाड़पुर में िबजली का टावर पोल लगाने के दौरान हादसा हुआ है. इसमें दो मजदूरों की जान चली गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, िजसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे से गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा िकया, िजन्हें अिधकािरयों ने समझाया. हादसे में मरे दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 5:53 AM

अरेराज : पहाड़पुर में िबजली का टावर पोल लगाने के दौरान हादसा हुआ है. इसमें दो मजदूरों की जान चली गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, िजसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे से गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा िकया, िजन्हें अिधकािरयों ने समझाया. हादसे में मरे दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहनेवाले हैं. जख्मी मजदूर भी मालदा का ही है. मामले में उस कंपनी के प्रबंधक पर प्राथमिकी का िनर्देश िदया गया है, जो िवद्युतीकरण का काम कर रही है.

जानकारी के मुतािबक पहाड़पुर इलाके में िवद्युतीकरण का काम हो रहा है. ये काम गुजरात की एक कंपनी की ओर से कराया जा रहा है. इसी में पश्चिम बंगाल के तीन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है. इसी में पश्चिमी बंगाल के मालदा के बहादुर अली व ओबैद-उर-रहमान की मौत हो गयी, जबकि अंसार अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सूचना पर कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहंुच हताहतों को गाड़ी से ले जाने लगे, तो ग्रामीणों ने इसका िवरोध शुरू कर िदया. इस बीच कंपनी के अिधकारी जख्मी मजदूर को िकसी तरह से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जबकि िजन मजदूरों की जान गयी, उनके शव ग्रामीण नहीं उठने दे रहे हैं.
अरेराज डीएसपी नुरूल हक, बीडीओ रविरंजन कुमार, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला व बिजली विभाग के जेइ दानिस कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास हो रहा है. बताया जाता है कि पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने के लिए एक लाख 32 हजार केवी टावर लाइन खींची जा रही है. इसके लिए पहाड़पुर के सिसवा कोडर गांव के गढ़वा मठ के पास मजदूर टावर
टावर पोल िगरने
टावर पोल िगरने
लगा रहे थे. अचानक मजदूरों का पैर फिसल गया और टावर सहित तीनों मजदूर नीचे गिर गये. इसमें दबकर दो मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. समाचार लिखे जाने तक शव मौके पर ही थे.
इधर, अरेराज एसडीओ विजय पांडेय ने कंपनी के प्रबंधक मयंक सक्सेना से बातचीत की. उन्होंने दो मजदूरों की मौत की पुिष्ट की है. एसडीओ ने कंपनी के प्रबंधक को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. उन मजदूरों के परिजनों को उिचत मुआवजा िमले, िजनकी जान गयी है. कंपनी के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल में कैंप कर रहे हैं.
एक गंभीर रूप से जख्मी
टावर पोल लगाने के दौरान हुआ हादसा
मरनेवाले दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के
गुस्साये ग्रामीण नहीं उठने दे रहे थे शव
अिधकािरयों के आश्वासन पर माने