रिश्वत मांगते कैमरे में कैद हुए रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर

रक्सौल : रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार का ऐसा वीिडयो सामने आया है, िजसमें वे ट्रेवेल एजेंटों से िरश्वत की मांग कर रहे हैं. वीिडयो दो िदनों का है, िजसमें खुले तौर पर इंस्पेक्टर साहब महीने के िहसाब से रुपयों की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं िक आप लोग जानते हैं. ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 5:58 AM

रक्सौल : रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार का ऐसा वीिडयो सामने आया है, िजसमें वे ट्रेवेल एजेंटों से िरश्वत की मांग कर रहे हैं. वीिडयो दो िदनों का है, िजसमें खुले तौर पर इंस्पेक्टर साहब महीने के िहसाब से रुपयों की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं िक आप लोग जानते हैं. ऊपर तक देना होता है. पहले से परंपरा बनी है, तो ऊपर के लोग उसी के मुतािबक हमसे उम्मीद करते हैं. इस बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर साहब मोबाइल व वीिडयो बनाने की बात भी करते हैं. वीिडयो बीते 19 व 20 अक्तूबर का है, जब

िरश्वत मांगते कैमरे…
टूर एंड ट्रैवल्स के काम करनेवाले लोग इंस्पेक्टर मनोज कुमार के आवास पर गये थे. तब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने रिश्वत की बात की. इस दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि आपलोग इतने दिनों से स्टेशन पर काम कर रहे हैं और मेरे लिये आपलोगों ने क्या किया है? स्टेशन पर सब काम बंद हो गया है, लेिकन ऊपर के अधिकारी नहीं मानते हैं. इसलिए आप सभी लोग पुराने व समझदार हैं.
आपलोग स्वयं तय कर लीजिए कि मंथली क्या दे सकते हैं? तब टूर एंड ट्रैवल्स के अध्यक्ष जुबैर आलम ने जवाब दिया है कि अब तक आरपीएफ के जो भी अधिकारी आते हैं, उनके नेपाल आने जाने का खर्च हमलोग उठाते हैं. आपके कार्यकाल में दो बार हमलोगों ने खर्च उठाया है, तब इंस्पेक्टर कहते हैं कि एहसान मत जताइये और स्टेशन पर आना छोड़ दीजिये. इस पर जुबैर आलम ने जवाब दिया है कि आप कहेंगे तो हम स्टेशन नहीं आयेंगे. आपने कहा कि आप लोगों ने कुछ नहीं
किया है, जिस पर हमें बताना पड़ा है. हम लोगों की टीम में दस लोग हैं और इससे पहले हमलोगों ने 10 हजार नेपाली विसवा होटल में खर्च के लिए दिया था, लेकिन उस समय हम दो आदमी आये थे. इससे पहले जब भी बात होती थी, तो हम दो लोग ही करते थे, लेकिन जब आपके द्वारा स्टेशन पर टूर एंड ट्रैवल्सवालों के आने जाने पर रोक लगा दी गयी, तो लोग हमलोगों पर संदेह करने लगा कि अपनी टीम से पैसे उठा कर हम रख लेते हैं. इसके बाद हमारी मजबूरी थी कि हम सब लोगों को आपके पास ले कर आयें.
अंत में टूर एंड ट्रैवल्स वालों राजी हुए लेकिन वे इंस्पेक्टर से अपील कर रहे थे कि आप इशारा कीजिए कि कितना रुपया चाहिए. तब इंस्पेक्टर ने कहा कि आप दस लोग हैं. सभी मिलकर तय कर लीजिए क्या देना है. इधर जब टूर एंड ट्रैवल्सवालों से पूछा गया तब उनका कहना था कि बाद में इंस्पेक्टर ने काफी रुपये की डिमांड की. अंत में 20 हजार रुपये मंथली पर आकर अड़ गये.
इधर, आरपीएफ कमांडेंट बीपी पंडित ने कहा कि यदि इस तरह की बात है, तो बहुत गंभीर है. मैं तत्काल जांच कराऊंगा और उनपर कारवाई की जायेगी. यदि आपके पास वीडियो है, तो हमें उपलब्ध करायें. जब उनसे पूछा गया कि नेपाल जाने वाले वे कौन से अधिकारी हैं, जिनके नाम पर टूर एंड ट्रैवल्सवालों से मदद ली गयी है, तो कमांडेंट ने कहा कि अभी मैं क्या कह सकता हूं. पहले जांच की जायेगी फिर कुछ कहा जायेगा.
पहले िकसी ने नहीं मांगी ऐसे िरश्वत?
टूर एंड ट्रैवल्स समिति के अध्यक्ष जुबैर आलम ने कहा कि घटना के बाद से हमलोग स्टेशन पर नहीं जा रहे हैं. हमलोग कोई तस्करी का काम नहीं करते हैं. मिथिला एक्सप्रेस के टाइम पर कुछ लोग स्टेशन जाते थे और उससे आनेवाले टूरिस्ट के लिए होटल व गाड़ी बुक करते हैं. इन इंस्पेक्टर से पहले हमसे िकसी ने महीने की मांग नहीं की. कोई भी अिधकारी आता था, तो हम लोग उसके नेपाल जाने का खर्च उठाते थे. अगर स्टेशन पर कुछ होता था, तो हम लोगों से चंदा मांगा जाता था.
वीिडयो बनानेवाले ने रक्सौल छो़ड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर के िरश्वत मांगने संबंधी वीिडयो आकाश नाम युवक ने बनाया है. इसकी सूचना जैसे ही इंस्पेक्टर मनोज कुमार को िमली, वो युवक के पीछे पड़ गये. इंस्पेक्टर के डर से आकाश ने रक्सौल छोड़ िदया है. इससे पहले उसने 11 नवंबर को एसडीओ व डीएसपी को आवेदन िदया है, िजसमें उसने खुद की सुरक्षा की गुहार लगायी है. िलखा है िक इंस्पेक्टर मुझसे वीिडयो को िडलीट करने की बात कह रहे हैं.
एसडीओ-डीएसपी बोले होगी कार्रवाई . रक्सौल के एसडीओ श्रीप्रकाश ने कहा िक आवेदन प्राप्त हुआ है. जिले में अपर समहर्ता की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार निरोधक कमेटी है. इसे जांच के लिए लिखा जायेगा. इधर, उक्त लड़के को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रक्सौल थाना को निर्देश दिया गया है. वहीं, डीएसपी राकेश कुमार बोले िक आवेदन प्राप्त हुआ है. आकाश नामक युवक ने आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.
टूर एंड ट्रेवेल्सवालों से मांग रहे थे िरश्वत
ये बात फोन पर नहीं हो सकती है. आप शाम के समय आरपीएफ थाने में आइये. इस पर तुरंत बयान के बारे देने को कहा गया, तो उन्होंने कहा िक मैं खुद आपके पास आता हूं. वहीं बात होगी.
मनोज कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, रक्सौल
दो िदन दस टूर एंड टेवेल्सवालों से आवास पर की मुलाकात
बोले, ऊपर के अिधकारी नहीं मान रहे
दोनों िदन का वीिडयो आया सामने
पहले िदन 2.57 िमनट का है वीिडयो
दूसरे िदन 12 िमनट की बातचीत हुई िरकार्ड
यह साक्ष्य मुझे प्राप्त होता है, तो जांच करके निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. मैं कभी नेपाल नहीं गया. आप लोग अपने स्तर से पता करिये. वो कौन सा अिधकारी है, जो नेपाल गया है.
हरानंद, आइजी, आरपीएफ

Next Article

Exit mobile version