रिश्वत में सीआई ने लिये 2000 के नये नोट, निगरानी ने पकड़ा रंगे हाथ

मोतीहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल के अंचल निरीक्षक (सीआई) विनोद कुमार गिरि को घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम में 2000 रुपये के नये नोट में थी.... सीआई विनोद कुमार गिरि पकड़ीदयाल के जगतिया गांव के संजय यादव से अपने घर पर 14 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 3:38 PM

मोतीहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल के अंचल निरीक्षक (सीआई) विनोद कुमार गिरि को घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम में 2000 रुपये के नये नोट में थी.

सीआई विनोद कुमार गिरि पकड़ीदयाल के जगतिया गांव के संजय यादव से अपने घर पर 14 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. तभी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा. संजय यादव ने दो महीने पहले जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था. इसके लिए अंचल निरीक्षक ने 15 हजार रुपये की मांग की थी. संजय ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने पहले मामले की जांच की और आरोप सही पाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी.