जालसाज के घर कुर्की करने पहुंची सीबीआइ

मोतिहारी : नगर पुलिस के सहयोग से पटना सीबीआइ की टीम शनिवार को चांदमारी के एक जालसाज के घर कुर्की करने पहुंची. इस दौरान पता चला कि जालसाज अपना मकान सहित सारी संपत्ति बेच फरार हो चुका है. उसके बाद सीबीआइ टीम बैरन वापस लौट गयी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चांदमारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:19 AM

मोतिहारी : नगर पुलिस के सहयोग से पटना सीबीआइ की टीम शनिवार को चांदमारी के एक जालसाज के घर कुर्की करने पहुंची. इस दौरान पता चला कि जालसाज अपना मकान सहित सारी संपत्ति बेच फरार हो चुका है. उसके बाद सीबीआइ टीम बैरन वापस लौट गयी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चांदमारी का देवेश कुमार दिवाकर पर वर्ष 2007 में पटना सीबीआई कोर्ट मुकदमा दर्ज हुआ था. फरारी की स्थिति में सीबीआई कोर्ट से उसके विरुद्ध कुर्की का आदेश निकला है. उन्होंने बताया कि देवेश कुमार दिवाकर सही में अपना मकान व सारी संपत्ति बेच चुका है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

शहर के चांदमारी मुहल्ले की घटना