शहर में लॉटरी के अड्डे पर छापा, सात गिरफ्तार

पुिलस हिरासत में पकड़े गये युवक ़ मोतिहारी : शहर के बलुआ ओवरब्रिज व मिस्कौट मुहल्ला से एक नंबरी लॉटरी के सात धंधेबाज पकड़े गये. उनके पास से नेपाली करेंसी सहित करीब छह सौ कैश, एक बाइक, दो मोबाइल व गेसिंग चार्ट बरामद हुआ है. बलुआ से गिरफ्तार धंधेबाजों में अगरवा का आरिफ अंसारी, सद्दाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:20 AM

पुिलस हिरासत में पकड़े गये युवक ़

मोतिहारी : शहर के बलुआ ओवरब्रिज व मिस्कौट मुहल्ला से एक नंबरी लॉटरी के सात धंधेबाज पकड़े गये. उनके पास से नेपाली करेंसी सहित करीब छह सौ कैश, एक बाइक, दो मोबाइल व गेसिंग चार्ट बरामद हुआ है. बलुआ से गिरफ्तार धंधेबाजों में अगरवा का आरिफ अंसारी, सद्दाम हुसैन व नौसाद आलम शामिल है.
वहीं, मिस्कौट से मो सलीम, मो सेराज, मो फिरोज व बनीयापट्टी के जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शहर में एक नंबरी लॉटरी के कारोबार की सूचना मिल रही थी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन कर शुक्रवार व शनिवार को लॉटरी के अड्डो पर छापेमारी की गयी. जहां से सात धंधेबाज दबोचे गये. उनको पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया
गया है.
पूछताछ में लॉटरी का धंधा करने वाले मुख्य सरगनाओं के नाम का पता चला है. उनकी खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि बलुआ में आनंद बाजार का एक कपड़ा व्यवसायी लॉटरी का कारोबार करता है. उसका नाम तीन-चार माह पहले पकड़े गये कुछ धंधेबाजों ने किया था. बताया था कि कपड़ा व्यवसायी के इशारे पर बलुआ में लॉटरी का धंधा होता है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. शराब व लॉटरी का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बलुआ चौक से तीन व मिस्कौट से चार धंधेबाज दबाेचे गये
बाइक, कैश, मोबाइल सहित गेसिंग चार्ट बरामद
बलुआ में एक कपड़ा व्यवसायी चलाता है अड्डा

Next Article

Exit mobile version