मधुबन में रविवार को बंद रही एटीएम
मधुबन : ग्यारह दिनों बाद रविवार को बंद रहा है. इससे रुपये निकालने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मधुबन प्रखंड की तीनों एटीएम में रुपये की कमी 12 वें दिन नहीं आयी. एटीएम में ताले लटके रहने से लोगों को भी खरीदारी पर बुरा प्रभाव पड़ा. मधुबन की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मेला बाजार […]
मधुबन : ग्यारह दिनों बाद रविवार को बंद रहा है. इससे रुपये निकालने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मधुबन प्रखंड की तीनों एटीएम में रुपये की कमी 12 वें दिन नहीं आयी. एटीएम में ताले लटके रहने से लोगों को भी खरीदारी पर बुरा प्रभाव पड़ा. मधुबन की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मेला बाजार में इसका व्यापक असर पड़ा. इस बाजार से मधुबन सहित शिवहर एवं सीतामढ़ी में सब्जी आपूर्ति की जाती है. लेकिन 500/1000 के नोट बंद होने के बड़े खरीददारों में कमी आयी है.सब्जी विक्रेता श्याम कुमार ने बताया कि नोट बंदी के बाद 50 फीसदी बिक्री में गिरावट आयी है.