शहर में कम खुलीं दुकानें

बैंककर्मियों ने मनाया संडे, एटीएम पर भीड़ मेन ब्रांच में पैेसे का होता रहा एक्सचेंज नहीं हुई पब्लिक डिलिंग दोपहर बाद एटीएम के गिरे शटर मोतिहारी : नोट बंदी के 12 वें दिन बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली. चैन की नींद सोये. हालांकि बैंकों के चेस्ट खुले रहे. बैंकों में करेंसी के आदान-प्रदान होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 4:24 AM

बैंककर्मियों ने मनाया संडे, एटीएम पर भीड़

मेन ब्रांच में पैेसे का होता रहा एक्सचेंज
नहीं हुई पब्लिक डिलिंग
दोपहर बाद एटीएम के गिरे शटर
मोतिहारी : नोट बंदी के 12 वें दिन बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली. चैन की नींद सोये. हालांकि बैंकों के चेस्ट खुले रहे. बैंकों में करेंसी के आदान-प्रदान होता रहा, लेकिन पब्लिक डिलींग नहीं हुई. वहीं 12 बजे के बाद विभिन्न बैंकों के एटीएम के शटर बंद होने लगे. रविवार होने के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. भुजा-कचरी की दुकानों पर भीड़ नहीं के बराबर रही. गांवों में रबी फसलों की बुआई का भी असर दिखने लगा. रविवार को बंदी के कारण बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली.
स्टेट बैंक रिजनल कार्यालय में कार्यरत दीपक कुमार ने कहा कि आज 12 दिनों बाद चैन की नींद सोये हैं. वहीं पीएनबी सुगौली ब्रांच के उप प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ बिताये. उन्होंने कहा कि 12 दिनों के उठापटक के बाद ठीक से भोजन मिला है और परिवार के साथ बैठक कर बातें कर रहे हैं.
बैंकों के खुले रहे चेस्ट: भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच के चेस्ट खुले रहे. विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के बीच नोटों का एक्सचेंज होता रहा. कमोबेश यही स्थिति सेंट्रल बैंक चेस्ट की रही. वहां भी बैंक अधिकारी रुपयों का एक्सचेंज कराते रहे.
एटीएम खुली रही: भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएनबी, बैंक आफ इंडिया, प्रधान डाकघर, यूनियन बैंक के एटीएम दोपहर बाद बंद हो गया. इसके पीछे रूपया की कमी या फिर तकनीकी कारणों से बंद होना बताया गया. हालांकि, कचहरी चौक स्टेट बैंक का एटीएम, चांदमारी चौक, मीना बाजार के एटीएम में ग्राहकों की सुबह से ही भीड़ देखी गयी. दोपहर बाद एटीएम बंद हो गया.
भूजा-कचरी के दुकानों पर नहीं रही भीड़: रविवार बंदी होने के कारण भूजा-कचरी की दुकानों पर अन्य दिनों की तरह कम भीड़ दिखायी दी. झील के बगल में मीना बाजार रोड में भूजा-कचरी की दुकान बंद रही, जबकि भूजा-मीट की दुकानों पर कमोवेश वहीं स्थिति रही. स्टेशन रोड स्थित भूजा-कचरी के दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि रविवार का दिन है. लोग अपने घरों पर आराम कर रहे होंगे. इसलिए ग्राहकाें की भीड़ नहीं रही.
खाद-बीज की दुकानों पर नहीं रही भीड़ : खाद-बीज की दुकानों पर भी भीड़ नहीं है. किरण खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर राजा का कहना है कि किसानों के पास पैसे की कमी है. इसलिए किसान उस अनुपात में खाद-बीज नहीं ले रहे हैं.
बोले किसान : नोट बंदी के बाद पैसों की किल्लत चल रही है. रबी की बुआई का समय आ चुका है. मुफस्सिल थाना के किसान रमण सिंह का कहना है कि अभी जो पैसे थे, उससे आलू की बुआई हो रही है. फिर पैसा का इंतजाम कर खाद एवं बीज खरीद कर रबी की बुआई की जायेगी.
चांदमारी चौक स्थित पीएनबी व सेंट्रल बैंक की एटीएम तो खुली पर नहीं थे कैश ़

Next Article

Exit mobile version