जदयू नेत्री मंजू देवी को जान से मारने की धमकी
चिरैया (मोतिहारी) : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेत्री मंजू देवी को अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी दी है. धमकी देनेवाले अपराधियों ने फोन कर कहा है कि आप सघन क्षेत्र में भ्रमण छोड़ कर चुपचाप घर पर बैठ जायें. अब आपको राजनीति छोड़ देना चाहिए. अन्यथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान […]
चिरैया (मोतिहारी) : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेत्री मंजू देवी को अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी दी है. धमकी देनेवाले अपराधियों ने फोन कर कहा है कि आप सघन क्षेत्र में भ्रमण छोड़ कर चुपचाप घर पर बैठ जायें. अब आपको राजनीति छोड़ देना चाहिए. अन्यथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दूंगा. मामले को लेकर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने रविवार को चिरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
पुलिस को दिये आवेदन में मंजू देवी ने कहा है कि अज्ञात अपराधी ने मोबाइल नंबर 7295036153 से उनके निजी मोबाइल नंबर 9931675380 पर फोन कर धमकी दी है. इसके कारण वे काफी सहम गयी हैं. धमकी देनेवाले ने कहा है कि आप पूरे शिवहर लोक सभा क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगवा रही हैं, जो ठीक नहीं है. अभी भी समय है, सुधर जाओ नहीं तो गोली मार दी जायेगी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अपराधी ने जिस मोबाइल नंबर से फोन किया है, उसकी जांच की जा
जदयू नेत्री मंजू
रही है.
बता दें कि मंजू देवी चिरैया विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुकी हैं. पांच वर्ष तक जिला परिषद की अध्यक्ष भी रही हैं. इस धमकी से उनका परिवार दहशत में है.
फोन कर राजनीति छोड़ घर बैठने की दी सलाह
चिरैया से जदयू टिकट पर लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव
जिला परिषद अध्यक्ष भी रह
चुकी हैं मंजू देवी
परिवार दहशत में, मामले की
जांच में जुटी पुलिस