9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरेराज में 13 सेविका व 16 सहायिका के पद रिक्त

अरेराज : प्रखंड के नौ पंचायतो में 13 सेविका व 16 सहायिका का पद पूर्व से ही रिक्त है. बाल विकास कार्यालय द्वारा जिला को भेजे गये रिक्ति सूचि के अनुसार मुडा पंचायत के वार्ड दो स्थित केंद्र संख्या 154 मिनी आंगनबाडी केंद्र सामान्य जाति सेविका,नवादा वार्ड छह स्थित केंद्र संख्या 41 पर सेविका व […]

अरेराज : प्रखंड के नौ पंचायतो में 13 सेविका व 16 सहायिका का पद पूर्व से ही रिक्त है. बाल विकास कार्यालय द्वारा जिला को भेजे गये रिक्ति सूचि के अनुसार मुडा पंचायत के वार्ड दो स्थित केंद्र संख्या 154 मिनी आंगनबाडी केंद्र सामान्य जाति सेविका,नवादा वार्ड छह स्थित केंद्र संख्या 41 पर सेविका व सहायिका अनुसूचित जाति, वार्ड 15 केंद्र संख्या 44 पर सहायिका अतिपिछडा, वार्ड आठ केंद्र संख्या 49 पर सेविका व सहायिका अनुसूचित जाति, पिपरा पंचायत के वार्ड दो स्थित केंद्र संख्या 156 मिनी सेविका सामान्य जाति, वार्ड छह में केंद्र संख्या 148 सेविका व सहायिका समान्य जाति,

वार्ड 13 केंद्र संख्या 19 सेविका व सहायिका समान्य जाति, सरेया पंचायत वार्ड 14 में केंद्र संख्या 65 पर सहायिका अतिपिछडा, बभनौली पंचायत वार्ड 12 केंद्र संख्या 144 अतरिक्त केंद्र सेविका व सहायिका समान्य जाति, मामरखा भैयाटोला पंचायत के वार्ड 05 में केंद्र संख्या सेविका व सहायिका अतिपिछडा, चिटया चिंतामनपुर वार्ड 01 केंद्र संख्या 85 सेविका व सहायिका पिछडा वर्ग , रढिया पंचायत वार्ड 09 केंद्र संख्या 92 सेविका व सहायिका अतिपिछडा,वार्ड 06 केंद्र संख्या 142 अतरिक्त केंद्र सहायिका अतिपिछडा,

वार्ड 16 में केंद्र संख्या 96 पर सहायिका समान्य, मंगुरहा पंचायत वार्ड 03 केंद्र संख्या 143 सेविका व सहायिका पिछडा,मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड 03 केंद्र संख्या 157 मिनी सेविका पिछडा,वार्ड 08 केंद्र संख्या 146 अतरिक्त सहायिका पिछडा, केंद्र संख्या 149 पर सहायिका पिछडा वर्ग की पड रिक्त है. विभागीय सूत्रों की माने तो रिक्ति के आधे से अधिक केन्द्रों की चयन के लिए दो-दो बार आमसभा का आयोजन किया जा चुका है. लेकिन हंगामा के कारण चयन प्रक्रिया पूरा नही हो सका है, जिसको लेकर पुन रिक्ति जिला को भेजी गई है. जिला से आदेश के बाद जल्द ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें