सेविका व सहायिकाओं को आम सभा मेें ही मिलेगा चयन पत्र

वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्डों में ही होगी आमसभा वार्ड सदस्य की उपस्थिति में वार्ड पंच करेंगे सभा की अध्यक्षता आइसीडीएस कार्यालय ने जारी की गाइडलाइन आइसीडीएस कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर मोतिहारी : आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए रिक्त सेविका व सहायिका पद के चयन की प्रकिया शीघ्र शुरू कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:47 AM

वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्डों में ही होगी आमसभा

वार्ड सदस्य की उपस्थिति में वार्ड पंच करेंगे सभा की अध्यक्षता
आइसीडीएस कार्यालय ने जारी की गाइडलाइन
आइसीडीएस कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
मोतिहारी : आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए रिक्त सेविका व सहायिका पद के चयन की प्रकिया शीघ्र शुरू कर दी जायेगी. इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और विभाग द्वारा दिये गये गाइडलाइन को अंतिम रूप देने में विभाग के अधिकारी जुट गये हैं. आवेदन सीडीपीओ कार्यालय में लिये जायेंगे लेकिन चयन की सभी प्रकियाएं वार्डों में ही की जायेगी और आमसभा के बाद एलएस सभी प्रकियाएं पूरी करेंगे और चयन पत्र स्थल पर ही दे देंगी. सीडीपीओ व मुखिया को इस कार्य से विभाग ने अलग रखा गया है
. मंगलवार को आइसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र दास ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत आवश्यक हिदयतें सभी एलएस को दे दी गयी है. चयन पत्र के लिए सीडीपीओ कार्यालयों का चक्कर अभ्यर्थियों को नहीं लगाना पड़ेगा और घर बैठे चयन पत्र मिल जायेगा.
आमसभा में ही होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन : आम सभा में ही इस बार प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा. इसके बाद मेघा सूची का पैनल तैयार किया जायेगा और जिस अभ्यर्थी का अधिक नंबर होगा उसे चयन पत्र दे दिया जायेगा. केवल मैट्रिक या उसके समकक्ष डिग्री ही मान्य होगी. दूसरा कोई प्रमाण पत्र मान्य या स्वीकार नहीं किया जायेगा.
विधवा को मिलेगा पांच अंक अधिक : विधवा अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. विभाग की सहानुभूति उनके साथ है, जो अंक उन्हें मैट्रिक व उसके समकक्ष डिग्री में मिले हैं उसमें पांच अंक अधिक जोड़कर पैनल तैयार किया जायेगा.
298 सेविका व 303 सहायिका का होगा चयन : जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त 298 सेविका व 303 सहायिका पद के लिए आम सभा वार्डों में होगी. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दास ने बताया कि किसी को शिकायत को मौका नहीं दिया जायेगा और विभागीय आदेश का हर हाल में अनुपालन किया जायेगा.
आम सभा के लिए होगी तीन सदस्यीय टीम : वार्डों में आम सभा के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है. टीम में वार्ड सदस्य के अलावा महिला पर्यवेक्षिका व वार्ड पंच शामिल रहेंगे.आम सभा में किसी तरह की खानापूर्ति न हो, इसकी विशेष निगरानी होगी.

Next Article

Exit mobile version