काठामांडू : योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार कोनेपालकीराजधानी काठमांडू पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. योग गुरु गुरुवार को वीरगंज आयेंगे. वे यहां पंतजलि आयुर्वेद नेपाल उद्योग का उद्घाटन करेंगे. 24 से 28 नवंबर तक वीरगंज प्रवास के क्रम में बाबा रामदेव प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचंड, कई मंत्रियों व व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे आर्दश नगर रंगशाला में योग शिविर में लोगों को योग सिखायेंगे.
इससे पहलेसितंबर माह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी सीता दाह और बेटे प्रकाश दाह के साथ हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड पार्क पहुंचेथे. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे भारत दौरे से दोनों देशों के मैत्रिक रिश्ते मजबूत होंगे. दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे. पतंजलि जैसे संस्थान खुलने सेनेपाल में समृद्धि आएगी. वहीं स्वामी रामदेव ने घोषणाकरतेहुए कहा था कि नेपाल में पतंजलि योगपीठ, आचार्यकुलम, पतंजलि फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा.जल्हहीइसको लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा.