मोतिहारी : चिरैया प्रखंड के लालबगिया में ग्रामीणों ने कोटरा नामक एक जंगली जानवर का बच्चा पकड़ा है.उसे वन विभाग को सौंप दिया है.विभाग ने उसे अपने कब्जे में लेकर बेतिया के जंगल में बुधवार की शाम छोड़ दिया पकड़ा गया जानवर हिरण प्रजाति के कोटरा का बच्चा था.
Advertisement
हिरण का बच्चा पकड़ वन विभाग को सौंपा
मोतिहारी : चिरैया प्रखंड के लालबगिया में ग्रामीणों ने कोटरा नामक एक जंगली जानवर का बच्चा पकड़ा है.उसे वन विभाग को सौंप दिया है.विभाग ने उसे अपने कब्जे में लेकर बेतिया के जंगल में बुधवार की शाम छोड़ दिया पकड़ा गया जानवर हिरण प्रजाति के कोटरा का बच्चा था. उसे देखने के लिए ग्रामीणों की […]
उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी थी.वह कब और कैसे उक्त गांव में आया या किसी ने लाकर उसे छोड़ दिया,
वन विभाग इसकी जांच कर रहा है.इसकी जानकारी देते हुए जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी पीके चौधरी ने बताया कि सुबह में राजद नेता बच्चा यादव सहित कई ग्रामीणों द्वारा हिरण के बच्चा मिलने व उसे पकड़ने की जानकारी दी गयी.सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंच गये और उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसे मोतिहारी लाया गया और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद बेतिया जंगल में उसे छोड़ने के लिए भेज दिया गया.चूंकि पूर्वी चंपारण जिला में कोई ऐसा वन नहीं है जहां उसे छोड़ा जा सके,इस लिए बेतिया भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement