आरबीआइ दो दिनों में देगी 500 के नये नोट

मोतिहारी : ग्रामीण बैंक द्वारा नकदी अनुपलब्धता के कारण हो रही परेशानी अब समाप्त हो जायेगी. ग्रामीण बैंक के शाखाओं में नोट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री भारती ने बताया कि आरबीआइ द्वारा यहां दो हजार के नोट उपलब्ध करा दिये गये है और 500 के नोट भी दो दिनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 4:47 AM

मोतिहारी : ग्रामीण बैंक द्वारा नकदी अनुपलब्धता के कारण हो रही परेशानी अब समाप्त हो जायेगी. ग्रामीण बैंक के शाखाओं में नोट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री भारती ने बताया कि आरबीआइ द्वारा यहां दो हजार के नोट उपलब्ध करा दिये गये है और 500 के नोट भी दो दिनों के अंदर मिल जायेंगे.

22 नवंबर को जिले में 1000 व 500 के पुराने नोट की कुल विनिमय मुद्रा 73 लाख जमा की गयी जबकि 59.38 करोड़ का भुगतान हुआ. इससे स्पष्ट है कि मुद्रा विनिमय राशि पर्याप्त रूप से उपलब्ध है. श्री भारती ने रिजर्व बैंक के द्वारा पूर्वी चंपारण में 123 करोड़ रुपये प्रेषण किया गया है तथा अपने नियंत्री कार्यालय के माध्यम से करीब 100 करोड़ अन्य जगहों से मंगाया गया है. जिले में 75 प्रतिशत एटीएम कार्यरत है.

उन्होंने आम लोगों को आह्वान किया गया है राशि निकासी कर घर में डंप न करें और दूसरों को राशि निकालने का मौका दे. राशि की कमी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version