20 पीस मोबाइल, आठ हजार कैश व पेनड्राइव ले गये चोर

शहर में चोरों का नहीं थम रहा आतंक, आये दिन हो रही चोरी मोतिहारी : शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस भी पूरी तरह से नाकाम है. बुधवार की रात चोरों ने पंचमंदिर चौक स्थित हर्ष कम्युनिकेशन नामक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:10 AM

शहर में चोरों का नहीं थम रहा आतंक, आये दिन हो रही चोरी

मोतिहारी : शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस भी पूरी तरह से नाकाम है. बुधवार की रात चोरों ने पंचमंदिर चौक स्थित हर्ष कम्युनिकेशन नामक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़ नकद सहित हजारों का समान गायब कर दिया. घटना को लेकर दुकान मालिक अमित कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. गुरूवार की सुबह आसपास के दुकानदारों ने मोबाइल पर दुकान के शटर टुटने की खबर दी. घर से दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा था. दुकान के अंदर काउंटर से आठ हजार कैश, आधा दर्जन पेन ड्राइव और ग्राहकों द्वारा रिपेयरिंग के लिए दिया गया करीब 20 पीस मोबाइल गायब था. नकद सहित चोरी गयी सामान की कीमत लगभग 70 हजार के आसपास है.
इसकी सूचना स्थानीय नाका पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.यहां बताते चले कि शहर में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. चांदमारी चौक स्थित रितेश कुमार की मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने कैश व 30 पीस मोबाइल सहित 80 हजार का समान सोमवार की रात चोरी कर ली.
वहीं सोमवार की रात में ही ठाकुरबाड़ी मुहल्ला में दवा व्यवसायी रवि प्रकाश द्विवेदी के घर का ताला तोड़ डेढ लाख की सम्पत्ति चुरा ली थी. दवा व्यवसायी को पुलिस से नाराजगी है. उन्होंने कहा कि चोरी का आवेदन देने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन नहीं की. सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ ली है.

Next Article

Exit mobile version