रेलवे विजिलेंस ने मोतिहारी स्टेशन पर छापेमारी की

मोतिहारी:रेलवे विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर छापेमारी किया. इस कार्रवाई में आरक्षण टिकट काउंटर (पीआरएस) निशाने पर रहा. विजिलेंस अधिकारियों ने टारगेट कर स्टेशन पहुंचते हीं पीआरएस काउंटर पर छापा मारा. औचक हुई इस कार्रवाई में टीम ने काउंटर से तत्काल टिकट के दो रिम्युजीशन जब्त किया. जिस पर तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 2:33 AM

मोतिहारी:रेलवे विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर छापेमारी किया. इस कार्रवाई में आरक्षण टिकट काउंटर (पीआरएस) निशाने पर रहा. विजिलेंस अधिकारियों ने टारगेट कर स्टेशन पहुंचते हीं पीआरएस काउंटर पर छापा मारा. औचक हुई इस कार्रवाई में टीम ने काउंटर से तत्काल टिकट के दो रिम्युजीशन जब्त किया. जिस पर तत्काल टिकट बनाये गये थे. बताया जाता है कि दोनों रिम्युजीशन एवं वोटर आइडी कार्ड पर यात्री का हस्ताक्षर नहीं था. टीम यात्री के वोटर पहचान पत्र एवं रिम्युजिशन को जब्त करते हुए सील कर जांच के लिए साथ ले गयी.

इसके अलावे काउंटर पर अन्य शिकायत नहीं मिली. टीम ने कार्रवाई के दौरान काउंटर से बरामद रुपये एवं बिक्री हुई टिकट तक का हिसाब कर जांच की. वहीं, टीम ने मिथिला ट्रेन के एसएलआर (ब्रेक यान) की भी जांच की. हालांकि इनमें कोई शिकायत नहीं पायी गयी. विजिलेंस टीम के अधिकारी अप मिथिला ट्रेन से पहुंचे थे. टीम में मुख्य सतर्कता निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं अजय कुमार थे. इधर, विजिलेंस टीम की छापेमारी से वाणिज्य कार्यालय में हड़कंप की स्थित बनी रही.

Next Article

Exit mobile version