19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर हुआ पानी-पानी

मोतिहारी:मौसम के मिजाज में अचानक हुई बदलाव से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को बिन मौसम हुई झमाझम बारिश से जहां ठंड की पुन: वापसी का एहसास हुआ, वहीं शहर में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गली मुहल्लों में कीचड़ से सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है. पूरे […]

मोतिहारी:मौसम के मिजाज में अचानक हुई बदलाव से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को बिन मौसम हुई झमाझम बारिश से जहां ठंड की पुन: वापसी का एहसास हुआ, वहीं शहर में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गली मुहल्लों में कीचड़ से सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है. पूरे दिन जारी बूंदा-बांदी एवं बढ़ी ठंड से लोग घरों में दुबके रहे. बारिश के कारण शहर में आवागमन की भी समस्या गहरा गयी है.

बलुआ गोलंबर पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण फैले कीचड़ से सड़कों पर फिसलन की स्थिति बन गयी है. जिस कारण इस पथ से गुजरने वाले राहगीर व कई दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा. वहीं, जानपुल चौक पर हाल ही में बन कर तैयार हुई ब्रिज का एप्रोच पथ का पक्कीकरण नहीं होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से बाजार व शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर कीचड़ की कुछ ऐसी ही समस्या है.

वहीं, बारिश का यह पानी रवि फसल के लिए अमृत माना जा रहा है. कृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार बताते हैं कि इस बारिश से गेहूं के उत्पादन में अपेक्षित बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गयी है. इस बारिश से गेहूं के दाने पुष्ट होंगे सरसों व तेलहनी फसलों को भी इससे काफी फायदा होगा. आगामी मक्का, सूर्यमुखी, तिल आदि फसलों को भी इसका लाभ मिलेगा. बारिश से खेतों में नमी बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें