14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बच्चे की मौत

पीपराकोठी:थाना क्षेत्र के वाटगंज चौक के निकट शुक्रवार को अहले सुबह मारुति कार एवं ट्रक की टक्कर में दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है. पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद याकूब अंसारी ने […]

पीपराकोठी:थाना क्षेत्र के वाटगंज चौक के निकट शुक्रवार को अहले सुबह मारुति कार एवं ट्रक की टक्कर में दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है. पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद याकूब अंसारी ने बताया कि मृत बालक कार चालक का पुत्र विक्रम कुमार है.

जानकारी के अनुसार रवि कुमार ने 26 जनवरी को कार नंबर बीआर06 एके-1128 खरीदी थी और परिवार के अन्य लोगों के साथ गोपालगंज थावे मंदिर में दर्शन पूजा कर मुजफ्फरपुर जिला के सिवाई पट्टी थाना अंतर्गत पकड़ी टेंगरारी गांव अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पीछे से ट्रक नंबर एनएल08ए-2949 का चालक ओवर टेक कर जैसे ही आगे निकला कि कुछ ही दूरी पर ट्रक का स्टेयरिंग फेल कर गया और चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. इससे पीछे से कार टक्करा कर ट्रक के अंदर घूस गयी. इसमें रवि कुमार उनकी पत्नी रिंकू देवी, दो बच्चे व अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें रवि कुमार के छोटे बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन वहां पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें