9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपित ट्रेसलेस, अब तक तीन गिरफ्तार सिमरन कांड

शमीम पर ढाका थाने में दर्ज हैै सिमरन की मां की हत्या का मामला ट्रेसलेस आरोपित चंदन, खालिद व दीपांशु की खोज में जुटी रही पुलिस शमीम पर वाहन चोरी का मामला भी दर्ज है ढाका थाने में मोतिहारी : ढाका आजाद चौक के पास स्थित शमीम के घर से बरामद सिमरन के बाद मामले […]

शमीम पर ढाका थाने में दर्ज हैै सिमरन की मां की हत्या का मामला

ट्रेसलेस आरोपित चंदन, खालिद व दीपांशु की खोज में जुटी रही पुलिस
शमीम पर वाहन चोरी का मामला भी दर्ज है ढाका थाने में
मोतिहारी : ढाका आजाद चौक के पास स्थित शमीम के घर से बरामद सिमरन के बाद मामले में करीब आधे दर्जन लोगों पर ढाका थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने तत्काल राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में अनुशंधान के क्रम में सिमरन को नशा का सूई देनेवाले कम्पाउंडर को भी गिरफ्तार किया गया. इधर मुख्य आरोपी शमीम अख्तर के नेपाल में आर्म्स के साथ गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई सुराग हाथ लगे है. ढाका इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिमरन द्वारा अपनी मां की हत्या कर शव गायब करने का मामला भी ढाका थाना में कांड संख्या 82/16 दर्ज किया गया है.
इसके अलावे वाहन चोरी के मामले में 43/15 ढाका थाना में दर्ज है, जिसमें शमीम, राजू व अन्य लोग आरोपी है. यहां बता दें कि ढाका थाना के लहन ढाका गांव से चोरी की गाड़ी बरामदगी के बाद मिले सुराग के आधार पर शमीम के ढाका स्थित घर पर छापेमारी की गयी थी तब सिमरन को बंधक स्थिति में मुक्त किया गया. कहते है कि उस समय शमीम पुलिस के भय से घोड़ासहन थाना के लौखान में छुपा हुआ था, जिसके कारण गिरफ्तार न हो सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि जो प्राथमिकी दर्ज है उसमें आरोपित चंदन व खालिद आदि का पता नहीं चल रहा है क्योंकि प्राथमिकी में सिर्फ नाम लिखा हुआ है. ऐसे में चंदन व खालिद कौन? इसको ले पुलिस परेशान है कि आखिर गिरफ्तार किसे किया जाये. वैसे श्री कुमार का कहना है कि विभागीय स्तर पर आरोपित की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नेपाल जेल में बंद होने के कारण पुलिस उसके जमानत का इंतजार करेगी या दोनों देशों के आपसी समझौते के तहत भारत लाने का प्रया करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें