नोटबंदी प्रधानमंत्री की एेतिहासिक पहल : महाचंद्र

परिसदन में प्रेसवार्त्ता में शामिल पूर्व मंत्री डाॅ महाचंद्र सिंह व अन्य ़... राष्ट्र नोटबंदी के पक्ष में आम जनता ने नकार दिया बंदी को मोतिहारी : नोटबंदी प्रधानमंत्री की एेतिहासिक पहल है और पूरी तरह से राष्ट्र हित में है.इस मुद्दे पर पूरा राष्ट्र एक साथ है.उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:15 AM

परिसदन में प्रेसवार्त्ता में शामिल पूर्व मंत्री डाॅ महाचंद्र सिंह व अन्य ़

राष्ट्र नोटबंदी के पक्ष में
आम जनता ने नकार दिया बंदी को
मोतिहारी : नोटबंदी प्रधानमंत्री की एेतिहासिक पहल है और पूरी तरह से राष्ट्र हित में है.इस मुद्दे पर पूरा राष्ट्र एक साथ है.उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही.उन्होने कहा कि राष्ट्र की जनता ने बंदी को पूरी तरह से नकार दिया है और यह साबित कर दिया है कि नोटबंदी अभियान के साथ हैं.कहा कि भ्रष्टचार को जड से मिटाने के लिए केन्द्र की सरकार संकल्पित है और इस बाबत एक बेहतर कार्य योजना बनाकर काम कर रही है.सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता सूची में हर हाल में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की.
इस अवसर पर भाजपा नेता डा. लालबाबु प्रसाद,प्रो. विनय वर्मा, प्रो कर्मात्मा पाण्डेय, रामाकांत भारती, रत्नेश्वरी शर्मा, संजय सत्यार्थी, विजय वर्मा, विजय सिंह, रविभुषण शर्मा आिद उपस्थित थे. इससे पूर्व उन्होंने अपने शुभचिंतकों व एनडीए नेताओं के साथ परिसदन में ही बैठक की और आगामी चुनाव की रणनीति पर विस्तार से समीक्षा की.