शराबबंदी एक साहसिक कदम
नेपाल के वीरगंज एयरपोर्ट पर बोले योगगुरु बाबा रामदेव रक्सौल : बिहार में शराबबंदी नीतीश सरकार का साहसिक फैसला है. सरकार ने समाज के लिए यह फैसला लिया है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है. साथ ही शराबबंदी को लेकर जो कड़े कानून बनाये गये हैं, उससे राज्य में खुशहाली आयेगी और […]
नेपाल के वीरगंज एयरपोर्ट पर बोले योगगुरु बाबा रामदेव
रक्सौल : बिहार में शराबबंदी नीतीश सरकार का साहसिक फैसला है. सरकार ने समाज के लिए यह फैसला लिया है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है. साथ ही शराबबंदी को लेकर जो कड़े कानून बनाये गये हैं, उससे राज्य में खुशहाली आयेगी और समाज से एक गलत लत समाप्त होगी. यह बातें योग गुरु बाबा रामदेव ने वीरगंज के सेमरा एयरपोर्ट पर काठमांडू जाने से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व शराब से ही मिलता था. इसके बाद भी सरकार ने यह फैसला लिया, यह ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है. सरकार के इस फैसले से राज्य में शांति का माहौल कायम होगा और राज्य समृद्ध बनेगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के
शराबबंदी एक साहसिक
फैसले के बाद लड़ाई-झगड़े बंद होते हैं. रामदेव ने कहा कि भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा. भारत में कालाधन ठीक हो रहा है और काला मन भी ठीक होना चाहिए.
आनेवाले हैं अच्छे दिन. नोटबंदी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. अभी जो देशवासियों को तकलीफ हो रही है, उसे देशहित में सहना होगा. क्योंकि, इस तकलीफ के बाद अच्छे दिन आनेवाले हैं. आर्थिक सुधारों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. आर्थिक क्षेत्र में जितनी पारदर्शिता हो देश के लिए उतना ही अच्छा होगा. इस फैसले के बाद कैशलेस बैकिंग का विकल्प बढ़ेगा, लेन-देन में पारदर्शिता आयेगी. वहीं, इस फैसले ने आतंकवाद, कालाधन की कमर तोड़ दी है. यह देशहित में लिया गया शुभ फैसला है. इसका विरोध करनेवाले लोग कालेधन वाले हैं. बता दें कि पांच दिनों के योग शिविर के बाद बाबा रामदेव सोमवार को विशेष विमान से काठमांडू प्रस्थान कर गये. इसके बाद उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
शराबबंदी पर कड़े कानून से बिहार में आयेगी खुशहाली
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जरूरी थी नोटबंदी
बेनामी संपत्ति व शराब पर भी हो चोट तो चीन से आगे िनकलेगा भारत : नीतीश
पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर जल्द ही चोट करनी चाहिए. इसमें देरी नहीं करनी चाहिए. देरी हुई तो कालाधन के खिलाफ शुरू की गयी मुहिम की मंशा पर ही सवाल उठेंगे. विधामंडल की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद स्थित अपने चेंबर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अकेले नोटबंदी से काम
बेनामी संपत्ति व…नहीं चलने वाला. कालाधन पर असली चोट करना है तो बेनामी संपत्ति पर भी हिट करना होगा और देश भर में शराबबंदी लागू करनी होगी. नोटबंदी, शराबबंदी और बेनामी संपत्ति पर चोट होने से भारत चीन से भी आगे निकल जायेगा. नीतीश ने कहा कि बचपन से हम सब के मन में है कि कैसे चीन से भारत आगे निकले? आगे निकलना है तो इन तीनों को लागू करना होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के केंद्र के फैसले का मुख्यमंत्री ने समर्थन किया था. साथ ही जदयू ने कहा था कि वह इस मसले पर किसी भी बंद का समर्थन नहीं करेगा.
पीएम से नहीं की बात. पीएम मोदी से फोन पर बात करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि पता नहीं कहां से मीडिया को ऐसी खबर मिलती है. कहां से कोई लिखते हैं, कहां से बात आती है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. पिछले दिनों किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलवा दिया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करवा दी है.