नक्सली मना रहे स्थापना सप्ताह, रेलवे में हाइ अलर्ट
मोतिहारी: भाकपा माओवादियों के स्थापना दिवस को लेकर रेलवे ने हाइअलर्ट जारी किया है. सूचना है कि नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मना रहा है. इस दौरान दो से आठ दिसंबर तक माओवादी संगठन ने बंद बुलाया है. खुफिया एजेंसियों की इस सूचना के बाद बिहार के समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त वीपी […]
मोतिहारी: भाकपा माओवादियों के स्थापना दिवस को लेकर रेलवे ने हाइअलर्ट जारी किया है. सूचना है कि नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मना रहा है. इस दौरान दो से आठ दिसंबर तक माओवादी संगठन ने बंद बुलाया है. खुफिया एजेंसियों की इस सूचना के बाद बिहार के समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त वीपी पंडित ने रेलखंड के सभी आरपीएफ थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
खुफिया रिपोर्ट में आशंका जतायी गयी है कि बंद के दौरान माओवादी संगठन विध्वंशक घटना को अंजाम दे सकते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कमांडेंट ने रेल खंड की रेल पटरी व पुल-पुलियाें की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करने की बात कही है. रेलवे में हाइ अलर्ट की पुष्टि करते हुए बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने कहा कि तैयारी शुरू हो गयी है. रेल खंड की मॉनीटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रनों की सुरक्षात्मक परिचालन को लेकर पाइलट इंजन के लिए संबंधित इंजीनियरिंग सेल को लिखा गया है.