महुआवा में सगे भाइयों पर हमला कर घर से लाखों की लूट

मोतिहारी : महुआवा थाना के पचपोखरिया गांव में सगे भाईयों पर फरसा से जानलेवा हमला किया गया. हमले में सुरेश राय व अवधेश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सुरेश राय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:16 AM

मोतिहारी : महुआवा थाना के पचपोखरिया गांव में सगे भाईयों पर फरसा से जानलेवा हमला किया गया. हमले में सुरेश राय व अवधेश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सुरेश राय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है कि अवधेश राय के साथ चचेरे भाई महेश राय के घर पारिवारिक मामले में विचार विमर्श करने जा रहा था.

इस दौरान मुक्ति राय, सिकंदर राय,राम प्रवेश राय, राजेश राय, परमा राय, रामजन्म राय, धर्मेंद्र राय, मुकेश राय व रूपेश राय सहित अन्य ने दरवाजे पर घेर लिया. उसके बाद फरसा से मार घायल कर दिया. जान बचा घर में भागा तो सभी घर में घुस कर पीटा. वहीं करीब 55 हजार कैश, 90 हजार का आभूषण व पॉकेट से 25 सौ नकद छीन लिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए महुआवा थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version