11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप-टेंपो की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल

हादसा. मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ पर मुड़ारपुर में हुई घटना पहाड़पुर निवासी चंदन गिरि के रूप में की गयी मृतक की पहचान हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के मोतिहारी -अरेराज मुख्य पथ के मुड़ारपुर के समीप शनिवार को पिकअप वैन व टेंपो की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी. वही टेंपो पर बैठे पांच सवार […]

हादसा. मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ पर मुड़ारपुर में हुई घटना

पहाड़पुर निवासी चंदन गिरि के रूप में की गयी मृतक की पहचान
हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के मोतिहारी -अरेराज मुख्य पथ के मुड़ारपुर के समीप शनिवार को पिकअप वैन व टेंपो की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी. वही टेंपो पर बैठे पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है. मृतक की पहचान पहाड़पुर निवासी चंदन गिरि के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बीआर 05 जी 9491 की पिकअप वैन मोतिहारी से अरेराज जा रही थी. वही बीआर05पी ए 1416 नंबर की टेंपो अरेराज से मोतिहारी की ओर जा रही थी
कि मुड़ारपुर के समीप दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी. घायलों में पूजन गिरि पहाड़पुर, जितेंद्र गिरि लालगंज बेतिया, धर्मस्य देवी बेलवा, सविता देवी पहाड़पुर, अनार देवी पहाड़पुर शामिल है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घायल महिला का इलाज करते चिकित्सक ़
एंबुलेंस व कार में टक्कर, सवारी घायल : पीपराकोठी ़ थाना क्षेत्र के एनएच 28 मुख्य चौराहा पर शनिवार की अहले सुबह एक एम्बुलेंस व कार की टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों वाहन के सवार को हल्की चोटे आयी है. बताया जाता है कि कार से चौपटिया लखनऊ निवासी पंकज श्रीवास्तव भागलपुर से लखनऊ जा रहे थे. वे पीपराकोठी के मुख्य चौराहा पर पहुंचे कि दिल्ली से शव लेकर मुजफ्फरपुर जा रही एम्बुलेंस ने ठोकर मार दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही जब्त एम्बुलेंस से ही पुलिस के साथ शव को मुजफ्फरपुर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें