ठाकुरबाड़ी से चार शातिर चोर गिरफ्तार
डाॅ नेशात महजवी के घर से चुरायी गयी ज्वेलरी बरामद नौ लाख कैश व चार लाख के आभूषण की हुई थी चोरी मोतिहारी : शहर में चोरी करने वाले एक बड़े गैंग के चार बदमाश पकड़े गये. इनकी गिरफ्तारी से चोरी की चार घटनाओं का खुलासा हुआ है. यह गैंग नकछेद टोला में डा नेशत […]
डाॅ नेशात महजवी के घर से चुरायी गयी ज्वेलरी बरामद
नौ लाख कैश व चार लाख के आभूषण की हुई थी चोरी
मोतिहारी : शहर में चोरी करने वाले एक बड़े गैंग के चार बदमाश पकड़े गये. इनकी गिरफ्तारी से चोरी की चार घटनाओं का खुलासा हुआ है. यह गैंग नकछेद टोला में डा नेशत महजवी के घर का ताला तोड़ नौ लाख कैश,आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति गायब किया था. डॉक्टर के घर से चुराया गया आभूषण सहित अन्य समान भी रिकवर हुआ है. वहीं चोरी के पैसों से खरीदी गयी पल्सर व ग्लैमर बाइक भी बदमाशों के पास से बरामद हुआ है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एसपी जितेंद्र राणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात ठाकुरवाड़ी मुहल्ला में छापेमारी की गयी. इस दौरान छोटू उर्फ राजकुमार,
अरविंद कुमार, राजा कुमार व विष्णूू कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके घर से चोरी का आभूषण, एक पासबुक, सोने का एक सिक्का, पल्सर व ग्लैमर बाइक बरामद हुआ. पूछताछ में चोरों ने डा नेशात महजवी व ठाकुरवाड़ी के दवा व्यवसायी रवि प्रकाश द्विवेदी के घर का ताला तोड़ चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी.
वहीं छतौनी में भी चोरी की दो घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन बदमाश फरार है. उनके पास भी चोरी का सामान है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. डॉक्टर के घर 23 अगस्त की रात चोरों ने ताला तोड़ चोरी की थी. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोगा संजीव कुमार, धर्मजीत महतो, धीरज कुमार, शशिकला कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
डॉक्टर के घर तीन बदमाशों ने की चोरी : नकछेद टोला में डा नेशात महजवी के घर तीन बदमाशों ने ताला तोड़ चोरी की थी. उनके घर से मिले नौ लाख कैश में तीनों बदमाशों ने तीन-तीन लाख हिस्सा बांटा था, जबकि आभूषण में बराबर का बटवारा किया था. घटना में छोटु उर्फ राज कुमार, अरविंद कुमार व रौशन शामिल थे. रौशन पुलिस पकड़ से बाहर है.
छोटू ने खरीदी बाइक, बैंक में जमा किये पैसे : शातिर छोटू ने हिस्सा में मिले तीन लाख कैश में 49-49 हजार रुपये अपनी मां के बैंक ऑफ इंडिया के खाता में जमा किया, जबकि 65 हजार में एक नया ग्लैमर बाइक खरीदी. वहीं बाकी के पैसों से मौजमस्ती की. दुर्घटना में घायल होने पर इलाज में पैसा लगाया.
अरविंद ने पल्सर व व्यवसाय में लगाया पैसा : शातिर अरविंद हिस्से के तीन लाख में 85 हजार की एक पल्सर बाइक खरीदी है. वहीं बाकी का पैसा जनरेटर व लाइट के व्यवसाय में लगाया है. उसने पुलिस को बताया है कि व्यवसाय करने के लिए पैसा नहीं था. इसके लिए चोरी किया, फिर उन पैसों से व्यवसाय शुरू किया.
रौशन है गिरोह का सरगना, गिरफ्तारी को ले छापेमारी : इस गैंग का मास्टर माइंड ठाकुरवाड़ी का रौशन कुमार है. वह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि चोरी के लाखों का समान उसके पास है.
पिता ने विष्णु को किया पुलिस के हवाले : विष्णु कुमार ठाकुरबाड़ी के दवा व्यवसायी रवि प्रकाश द्विवेदी के घर चोरी की घटना में शामिल था. उसके पिता को जब मालूम हुआ तो रविवार की शाम विष्णु को लेकर खुद थाना पहंुच उसे पुलिस को सौंप दिया. व्यवसायी के घर 21 नवंबर की रात चोरी हुई थी.
एक हफ्ते में पुलिस को िमली दूसरी कामयाबी : नगर पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर दो बड़े चोर गिरोह के ग्यारह बदमाशों को पकड़ दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना का खुलासा किया है. इससे पहले चोरी के सामन के साथ सात बदमाश पकड़े गये थे. वह अंतरजिला गिरोह था. चार बदमाशों को बेतिया पुलिस अपने साथ ले गयी थी.