12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएस-एसटी के पर्चाधारियों को दिलायें दखल-कब्जा

मोतिहारी : एसएसी-एसटी पर्चाधारियों को शीघ्र दखल कब्जा कराया जाए.विभाग द्वारा उन्हें पर्चा तो दिया गया है लेकिन अभी तक दखल नही कराया गया है जो काफी चिंता का विषय है. उक्त बातें सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई अनु.जाति अनु.जनजाति अत्याचार निवारण के तहत […]

मोतिहारी : एसएसी-एसटी पर्चाधारियों को शीघ्र दखल कब्जा कराया जाए.विभाग द्वारा उन्हें पर्चा तो दिया गया है लेकिन अभी तक दखल नही कराया गया है जो काफी चिंता का विषय है. उक्त बातें सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई अनु.जाति अनु.जनजाति अत्याचार निवारण के तहत हुई अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने कही.

विधान सभा के सचेतक सह हरसिद्धि के विधायक राजेन्द्र राम ने निवारण अधिनियम से संबधित लंबति मामलों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उसका समय पर निपटारा नही होने से पीडितों न्याय मिलने में देरी हो रही है.पुलिस कप्तान के माध्यम से इस बाबत एक प्रस्ताव भेजने पर जोर दिया ताकि थानाध्यक्षों के स्तर से लंबित कांडों का निपटारा हो सके.महादलित टोलों में बने रहे संपर्क पथ पर भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि जहां नही बने हैं

वहां शीघ्र बनना चाहिए.इस अवसर पर मौजूद विधान पार्षद बब्लु गुप्ता ने भी कई सुझाव दिये. मौके पर सदस्य राजू बैठा,नरकटिया विधायक डा. शमीम अहमद के प्रतिनिधि नासिर हुसैन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में दर्ज होने वाले कांडों की जांच कराने व स्थलीय निरीक्षण कराने पर जोर दिया गया ताकि किसी के साथ गलत न हो.

अनु.जाति व अनु.जनजाति अत्याचार निवारण के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक
अत्याचार निवारण से संबधित मामलों का शीघ्र हो निपटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें