शमीम से ढाका पुलिस ने दो बार की पूछताछ

मोतिहारी : सिमरन प्रकरण में आरोपी शमीम, राजू और एक अन्य गिरफ्तार कंपाउंडर के अलावा चंदन और खालिद का सुराग पुलिस को न मिल सकी है. चंदन और खालिद कौन? इसको ले ढाका पुलिस ने नेपाल में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शमीम से दो बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन शमीम कुछ स्पष्ट नहीं किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:12 AM

मोतिहारी : सिमरन प्रकरण में आरोपी शमीम, राजू और एक अन्य गिरफ्तार कंपाउंडर के अलावा चंदन और खालिद का सुराग पुलिस को न मिल सकी है. चंदन और खालिद कौन? इसको ले ढाका पुलिस ने नेपाल में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शमीम से दो बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन शमीम कुछ स्पष्ट नहीं किया है कि चंदन औ खालिद कौन है और कहां का रहनेवाला है. ढाका इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि चंदन और खालिद के संदर्भ में शमीम कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है.

ऐसे में अपने स्तर से दोनों फरार आरोपियों की खोज की जा रही है. अवश्यकता हुई तो शमीम से फिर पूछताछ की जा सकती है. यहां बता दें कि सिमरन को बंधक बना हैवानियत करनेवाले शमीम एक सप्ताह पूर्व नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा जो अभी नेपाल के जेल में ही कैद है. उस पर सिमरन के पिता, भाई और मां की हत्या का आरोप है. सिमरन के पिता को गांव में करीब 50 बीघा और सीतामढ़ी शहर के पावर हाउस चौक पर करीब तीन क ट्ठा जमीन था, जिसे क्रमवार में मां से बेंचवाकर शमीम द्वारा हड़प लिया गया है. पुलिस ने मां की हत्या की प्राथमिकी ढाका थाना में दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दी है. वैसे अभी पुलिस के निशान पर चंदन व खालिद है, जिसकी पहचान व गिरफ्तारी किसी चुनौती से कम नहीं है.

सिमरन कांड
चंदन और खालित का नहीं मिल सका सुराग
50 बीघा जमीन के मालिक थे सिमरन के पिता

Next Article

Exit mobile version