गोढ़वा में पेड़ से टकरायी यात्री बस, एक की मौत, कई गंभीर
मधुबनी घाट रोड में टक्कर के बाद घटनास्थल पर जमे लोग मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढवा चौक पर एक यात्री बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बस के छत पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये. घायल यात्री महुआवा के […]
मधुबनी घाट रोड में टक्कर के बाद घटनास्थल पर जमे लोग
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढवा चौक पर एक यात्री बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बस के छत पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये.
घायल यात्री महुआवा के कुरमिनिया टोला निवासी रामनाथ यादव को रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी़
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे छतौनी बस स्टैंड से जय बाबा बर्फानी बस यात्रियों को लेकर फेनहारा के लिए चली. इस दौरान मोतिहारी-मधुबनीघाट मुख्य पथ पर गोढवा चौक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर को बचाने में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से टकरा गयी. इसके कारण बस के छत पर सवार रामनाथ यादव नीचे गिर घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहंंुचे. इससे पहले घायल यात्री को स्थानीय लोग रहमानिया नर्सिंग होम भेज चुके थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बस की छत पर सवार एक यात्री की अस्पताल में मौत
छतौनी सेे फेनहारा जा रही थी जय बाबा बर्फानी बस
ट्रैक्टर को बचाने में चालक का बिगड़ा संतुलन