नोटबंदी : 30 दिन बाद भी रुपये के लिए भटक रहे लोग
मोतिहारी : नोटबंदी के एक माह पूरा होने के बाद भी शहर में स्थापित विभिन्न बैंकों के एटीएम से राशि की निकासी नहीं हो रही है. कुछ एटीएम में तकनीकी खराबी बताया गया है तो कुछ राशि के आभाव में शटर गिरे हुए थे. गुरूवार की सुबह में ज्ञानबाबू चौक और हेनरी बाजार में एसबीआई […]
मोतिहारी : नोटबंदी के एक माह पूरा होने के बाद भी शहर में स्थापित विभिन्न बैंकों के एटीएम से राशि की निकासी नहीं हो रही है. कुछ एटीएम में तकनीकी खराबी बताया गया है तो कुछ राशि के आभाव में शटर गिरे हुए थे. गुरूवार की सुबह में ज्ञानबाबू चौक और हेनरी बाजार में एसबीआई का एटीएम चालू था. प्रधान पथ में कहीं एटीएम के शटर गिरे थे तो कहीं कैश का आभाव था. जिले में कुल 190 एटीएम है, जिसमें एसबीआई के 81 तथा सेंट्रल बैंक के 38 एटीएम है.
बैंकों के करीब आधे दर्जन एटीएम कैश की कमी के कारण 15 दिनों से बंद है. शहर में गुरूवार की दोपहर बाद कचहरी चौक व चांदमारी से बाजार तक करीब एक दर्जन एटीएम नजर आये, जिसमें कचहरी एसबीआई, राजा बाजार यूनियन बैंक व सेंटल बैंक के एटीएम खुले थे जहां लोगों की कतार थी. आईडीबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिडिंकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कारपोरेशन बैंक एटीएम के आधे शटर खुले थे कारण राशि का आभाव बताया गया है. सेंट्रल बंैक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकु र ने बताया कि सीबीआई के सभी एटीएम चालू है. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि दो चार एटीएम तकनीकी खराबी के कारण बंद है, जिसे शीघ्र चालू किया जायेगा. कचहरी चौक व चांदमारी एटीएम नोट बंदी के बाद से ग्राहकों की लगातार सेवा दे रहा है.