मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी शहर में मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को रुपये निकालने आये एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. उनकी पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव निवासी इसरायल मियां के रूप में की गयी है.
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक एके मिश्र ने बताया कि सुबह 10 बजे जब बैंक खुला, तो केसरिया थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव निवासी इसराइल मियां शाखा के अंदर प्रवेश किये. शाखा के अंदर आते ही वे फर्श पर गिर गये. इसराइल मियां के साथ कोई और व्यक्ति नहीं था. घटना के समय बैंक के कर्मचारियों ने एंबुलेंस मंगवाकर इसराइल मियां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि नोटबंदी के बाद बिहार में बैंकों में पैसे की निकासी के दौरान बुजुर्गों की मौत होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी औरंगाबाद, दरभंगा, कटिहार समेत कई जिलों में विभिन्न सरकारी और निजी बैंकों में लगी लंबी लाइन में पैसों की निकासी के पहले बुजुर्गों की मौत की घटना सामने आयी है.