कुहासा व ठंड में सघन पेट्रोलिंग करें थानाध्यक्ष

शराब के धंधे में संलिप्तता हुई तो थानाध्यक्ष होंगे निलंबित एसपीओ व चौकीदार की भूमिका की विभिन्न बिंदुओं पर होगी जांच पिछले माह बड़े पैमाने पर जब्त हुई शराब मोतिहारी : शराब के अवैध धंधे पर कहीं भी किसी पुलिस अधिकारी की संलिप्तता पायी गयी तो निलंबन की कारवाई की जायेगी. एसपी जितेंद्र राणा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:31 AM
शराब के धंधे में संलिप्तता हुई तो थानाध्यक्ष होंगे निलंबित
एसपीओ व चौकीदार की भूमिका की विभिन्न बिंदुओं पर होगी जांच
पिछले माह बड़े पैमाने पर जब्त हुई शराब
मोतिहारी : शराब के अवैध धंधे पर कहीं भी किसी पुलिस अधिकारी की संलिप्तता पायी गयी तो निलंबन की कारवाई की जायेगी. एसपी जितेंद्र राणा ने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि वे अपने स्तर से चौकीदार और एसपीओ के गतिविधियों की जांच करे. कहीं भी संलिप्तता मिले रिपोर्ट दे कारवाई होगी. श्री राणा शुक्रवार की शाम पुलिस केंद्र में अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पिछले माह करीब एक हजार शराब के धंधे में गिरफ्तारी को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहना चाहिए. कुहासा व ठंड के समय मंे चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सघन पेट्रोलिंग करें.
वार्ड व गांव स्तर पर जागरूकता टीम का गठन करें ताकि संदिग्ध लोगों पर नकेल कसा जा सके. उन्होंने हत्या, लूट, रंगदारी व अन्य जघन्य अपराध के मामलों का उद्भेदन करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी आयी है, जिसे और गति देने की आवश्यकता है. सीमावर्त्ती थानों के थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत से नेपाल और नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आनेवाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें. नेपाली दारू की भी आवक पर हर हाल में रोक लगाये.
शराब की तस्करी और होम डिलेवरी में किसी तरह की भूमिका किसी की सामने आयी तो कारवाई के लिए तैयार रहें. मौके पर सदर डीएसपी पंकज रावत, सिकरहना के बमबम चौधरी, रक्सौल के राकेश कुमार, अरेराज के नुरूल हक, चकिया के मुद्रिका प्रसाद, पकड़ीदयाल के विजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी के विजय कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष बैठक में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version