कई एटीएम पैसे के अभाव में रहे बंद, भटकते रहे लोग

बीमार लोगों को हो रही परेशानी मोतिहारी : दो दिनों से बैंक बंदी को ले शहर की कई एटीएम पैसे के अभाव में बंद रहीं. जबकि शुक्रवार को कई बैंकों के प्रबंधकों ने कहा था कि एटीएम में प्रर्याप्त मात्रा में राशि रहेगी. ग्राहक को कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन शनिवार को देर शाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 5:13 AM

बीमार लोगों को हो रही परेशानी

मोतिहारी : दो दिनों से बैंक बंदी को ले शहर की कई एटीएम पैसे के अभाव में बंद रहीं. जबकि शुक्रवार को कई बैंकों के प्रबंधकों ने कहा था कि एटीएम में प्रर्याप्त मात्रा में राशि रहेगी. ग्राहक को कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन शनिवार को देर शाम से ही पैसे खत्म हो गये. लोगों को जुगाड़ टेकनोलॉजी का सहारा लेना पड़ा. यहां तक कि बीमार व्यक्ति को पैसे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा, कुछ एटीएम खुले रहे तो उसमें पैसे नहीं थे.
शहर के भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी, चांदमारी चौक, बाजार ब्रांच के एटीएम ज्ञानबाबू चौक एटीएम के अतिरिक्त किसी में पैसे नहीं रहे. कमोवेश यही स्थिति सेंट्रल बैंक की भी रही. लेकिन बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी बैंक, ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक, इंडिया बैंक, एक्सीस बैंक, केनरा बैंक, आईडीबी आइ, आंद्रा बैंक, कॉपरेशन बैंक, आईसीआई बैंकों के एटीएम आधे शहर में खुले रहे तो आधे शहर में बंद रहे तथा इनमें पैसे नही थे.
इधर बैंक प्रबंधकों का कहना है कि यहां पैसा का इतना डिमांड है कि उतना पूरा नहीं हो पाता है. बड़े बैंकों
के पास अपना चेस्ट है लेकिन अन्य बैंकों का अपना चेस्ट नहीं है. आरबीआई के तहत कुछ बैंकों को स्थानीय स्तर के बड़े बैंकों से टैग किया गया है उन्हें प्रयाप्त मात्रा में राशि नही मिल पाती है.

Next Article

Exit mobile version