राजापुर मठिया के रिपू को इनाम में मिली वाॅशिंग मशीन
Advertisement
सुबह में पहले प्रभात खबर पढ़ता हूं, फिर कोई और काम
राजापुर मठिया के रिपू को इनाम में मिली वाॅशिंग मशीन पिता के साथ आये थे मोतिहारी पुरस्कार लेने मोतिहारी : कोटवा राजापुर मठिया के रिपू कुमार को प्रभात खबर मानसून धमाका के तहत स्क्रैच कूपन से वाशिंग मशीन मिली. इनाम में पाकर वे फुले नहीं समां रहे थे. कहा कि सुबह उठकर पहले प्रभात खबर […]
पिता के साथ आये थे मोतिहारी पुरस्कार लेने
मोतिहारी : कोटवा राजापुर मठिया के रिपू कुमार को प्रभात खबर मानसून धमाका के तहत स्क्रैच कूपन से वाशिंग मशीन मिली. इनाम में पाकर वे फुले नहीं समां रहे थे. कहा कि सुबह उठकर पहले प्रभात खबर का शिक्षा पेज, खेल, पेज वन पर ऊपर का जीके, बाल प्रभात, अवसर पेज आदि पढ़ता हूं फिर दूसरा काम शुरू करता हूं. प्रभात खबर अखबार खासकर छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है. रिपू कोटवा के शिवधर उच्च विद्यालय में 10वीं के छात्र हैं. स्थानीय बाजार में अभिषेक ड्रग दवा की दुकान है. करीब 20 किमी दूर से जिला स्कूल में कूपन स्क्रैच करने अपने पिता जियालाल पंडित के साथ आये थे.
श्री पंडित ने कहा कि रिपू सुबह में प्रभात खबर अखबार नहीं मिलने पर कोटवा चौक से लाकर पढ़ता है. यह सिलसिला करीब दो वर्षों से है. रिपू ने कहा कि इनाम मेें मिली वाशिंग मशीन को अपने स्कूल के दोस्तों व अन्य शुभचिंतकों को भी दिखाऊंगा. रिपू के पिता श्री पंडित ने कहा कि प्रभात खबर के पेज वन पर नीचे (बॉटम) में प्रतिदिन बहुत रोचक जानकारी मिलती है. यह प्रबुद्धजनों के लिए इसमें ज्यादा पठनीय है. इनाम प्रभात खबर के अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement