सर्दी पर भारी िदखा पाठकों का उत्साह

प्रभात खबर मॉनसून धमाका. स्क्रैच कूपन को ले पाठकों में खुशी, पुरस्कार वितरण शुरू मोतिहारी : प्रभात खबर का मानसून धमाका सर्द हवा पर भारी दिखा. सोमवार की सुबह एक तरफ पूरा जिला ठंड व पछुआ हवा से परेशान था और लोग अपने-अपने घरों में दूबके हुए थे तो वहीं प्रभात खबर के पाठक अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:52 AM

प्रभात खबर मॉनसून धमाका. स्क्रैच कूपन को ले पाठकों में खुशी, पुरस्कार वितरण शुरू

मोतिहारी : प्रभात खबर का मानसून धमाका सर्द हवा पर भारी दिखा. सोमवार की सुबह एक तरफ पूरा जिला ठंड व पछुआ हवा से परेशान था और लोग अपने-अपने घरों में दूबके हुए थे तो वहीं प्रभात खबर के पाठक अपना इनाम पाने के लिए जिला स्कूल समय से पूर्व ही पहुंच गये थे. उनकी यह दीवानगी व जुनून कुछ और बयां कर रही थी. कोटवा के रिपू वाशींग मशीन उपहार पाकर एक तरफ झूमते रहे तो दूसरी तरफ जानपुल के अल्ताफ वैक्यूम क्लिनर ले आनंदित नजर आये. और प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना करते रहे. केसरिया थाना क्षेत्र के गंगा सिरिसिया निवासी पुनम देवी उपहार पाकर काफी खुश नजर आ रही थीं.
उनके चेहरे पर एक अलग तरह की चमक थी. पूछे जाने पर बताया कि जो उपहार मिला है वह काफी उपयोगी है. यह ऐसा उपहार है जो बाजार से खरीदा नहीं जा सकता. वहीं मठिया की माहिर कुमारी प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नहीं थक पा रही थीं. उनका कहना था कि प्रभात खबर एक ऐसा अखबार है जो पाठकों की भावना का भी ख्याल करता है. बाजार से जो घरेलू वस्तुएं खरीदने के लिए सोचना पड़ता है उसे प्रभात खबर दे रहा है. इस तरह से सैकड़ों पाठकों की अपनी-अपनी सोच थी और सभी इस उपहार के प्रति काफी उत्साहित नजर आए.

Next Article

Exit mobile version