एमएलसी से रंगदारी मामले में तीन पकड़ाये

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष ने एमएलसी से की बात घटना को लेकर एनडीए नेताओं में रोष आंदोलन की दी चेतावनी मोतिहारी : भाजपा के एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता से 20 लाख की रंगदारी मामले में सिम बिक्रेता सहित तीन लोग हिरासत में लिये गये हैं. उनसे पूछताछ चल रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:53 AM

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष ने एमएलसी से की बात

घटना को लेकर एनडीए नेताओं में रोष आंदोलन की दी चेतावनी
मोतिहारी : भाजपा के एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता से 20 लाख की रंगदारी मामले में सिम बिक्रेता सहित तीन लोग हिरासत में लिये गये हैं. उनसे पूछताछ चल रही है. हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्ध केसरिया के रहने वाले है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया एमएलसी से रंगदारी मांगने वाले पेशेवर अपराधी नहीं लग रहे. घटना के पीछे आपसी प्रतिद्वंदिता में एक दुसरे को फंसाने की साजिश लग रही है. वैसे सभी पहलुओं प गहरायी से जांच-पड़ताल चल रही है. जांच के बाद सही तस्वीर सामने आयेगी. हिरासत में लिये गये संदिग्धों में केसरिया बैरिया का अवध राय व राजेश्वर साह सहित सिम बिक्रेता शमिल है.
रंगदारी में प्रयुक्त सिम अवध राय के नाम पर निर्गत हुआ है, जबकि उस सिम से राजेश्वर राय के मोबाइल पर कई बार बातचीत हुई है. इसके आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. यहां बताते चले कि रविवार की शाम एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता से मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने खूद को गोपालगंज का डॉन बताते हुए उनको रंगदारी की राशि लेकर डुमरियाघाट पूल पर बुलाया था.
एनडीए नेताओं ने रंगदारी की घटना को गंभीरता से लिया : एमएलसी से रंगदारी की घटना को एनडीए नेताओं ने गंभीरता से लिया है. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित सांसद रमा देवी, डा संजय जायसवाल, भाजपा के प्रदेेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व मंगल पाण्डेय ने एमएलसी से बात कर घटना की जानकारी ली. वहीं एनडीए नेताओं ने कहा है कि आये दिन व्यवसायियों और समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही है. बावजूद राज्य सरकार सुशासन की गीत गा रहे है. भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद शंकर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्रा, संत सिंह कुशवाहा,अखिलेश सिंह,पूर्व विधायक पवन जायसवाल,कृष्ण नंदन पासवान, सुनील मणी तिवारी,पंडित चंद्र किशोर मिश्रा, राजा ठाकुर, अनिल राय, डा लालबाबू प्रसाद, मार्तण्डेय नारायण सिंह, सुभाष कुशवाहा, श्यामबाबू सिंह, बसंत मिश्रा, अरूण यादव, अनिरूद्ध सहनी, चुमन यादव, सजावल राम, सुरेश सहनी, नीरज मिश्रा, हरजीत सिंह, डा अतूल कुमार, विनय वर्मा, पुलूत पाठक, प्रभावति देवी, मोहिबूल हक, कमलेश्वर सिंह, जयनाथ पांडेय, राजन मिश्रा, संध्या चौधरी सहित अन्य ने बढते अपराध के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version