रक्सौल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,रक्सौल में कार्यरत बक्सर की महिला स्वास्थ्यकर्मी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी है. रक्सौल पीएचसी में कार्यरत एएनएम रामकली देवी ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में रामकली देवी ने आवेदन में बताया है कि गत छह दिसंबर से उनके नंबर पर लगातार फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. मोबाइल
Advertisement
एएनएम से मांगी पांच लाख की रंगदारी चार नंबरों से दर्जनों बार किया फोन दी धमकी
रक्सौल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,रक्सौल में कार्यरत बक्सर की महिला स्वास्थ्यकर्मी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी है. रक्सौल पीएचसी में कार्यरत एएनएम रामकली देवी ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के […]
एएनएम से मांगी
नंबर 8089272382, 8089272084, 9558994339 व 8877410274 कुल चार नंबरों से लगातार फोन कर रंगदारी की मांग की गयी है. घटना के बाद से एएनएम का परिवार काफी भयभीत है. एएनएम ने बताया कि वह बक्सर जिले के खुर्दकठ्ठा, थाना कृष्णब्रह्म की रहनेवाली है और रक्सौल में पदस्थापित हैं. पीएचसी प्रभारी, रक्सौल ने इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर रक्सौल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपराधियों ने नंबर बदल कर किया फोन
एएनएम रामकली देवी को छह दिसंबर से ही लगातार फोन आ रहा था. इसके बाद तंग आकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. एएनएम ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है, इसलिए उन्होंने बात को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन 11 तारीख के बाद फोन करनेवाले ने अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए रंगदारी की मांग की व जान मारने की धमकी भी दी. एएनएम ने बताया कि
अपराधियों ने नंबर
परेशान होकर मैंने जितनी बार अज्ञात अपराधी के नंबर को ब्लॉक किया, उतनी बार उसने दूसरे-दूसरे नंबर से फोन करके धमकी दी. एएनएम ने बताया कि अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस के पास जाने का कोई फायदा नहीं है. चुपचाप रंगदारी दे दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इस पूरे प्रकरण के बाद एएनएम का परिवार काफी भयभीत है और प्रशासन से जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है.
स्वास्थ्यकर्मियों की आज होगी बैठक. इस पूरे मामले को लेकर प्रखंड में कार्यरत एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी. इसमें एएनएम रामकली देवी से मांगी गयी रंगदारी के मामले में विचार विमर्श किया जायेगा. पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन को इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए, ताकि इस प्रकार की हरकत करनेवाले लोगों को सबक मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement