कोटवा से अष्टयाम कराने जा रहे थे लोग
Advertisement
पिकअप वैन पलटा, 15 घायल
कोटवा से अष्टयाम कराने जा रहे थे लोग घायलों में कई लोग मोतिहारी के ढाका विधायक ने पहुंचाया अस्पताल सिकरहना : ढाका बैरगिनिया पथ में करमावा नहर के समीप मंगलवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक पिकअप वैन के अनियंत्रित हो कर नाले में पलट जाने से पिकअप पर सवार 15 लोग […]
घायलों में कई लोग मोतिहारी के
ढाका विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
सिकरहना : ढाका बैरगिनिया पथ में करमावा नहर के समीप मंगलवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक पिकअप वैन के अनियंत्रित हो कर नाले में पलट जाने से पिकअप पर सवार 15 लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. वही गंभीर रूप से चार लोगों को बेहत्तर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन बी आर 08 पी बी 9124 पर सवार लोग कोटवा से अष्टयाम करोन नेपाल के औरैया गांव जा रहे थे. इसी क्रम उक्त हादसा हो गयी. घटना के वक्त उसी मोहल्ले से गुजर रहे ढाका विधायक फैसल रहमान ने गाड़ी की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में बड़हरवा कला के शीतल यादव, बाला नाथ राम, शत्रुधन राम, सबैया के रूपलाल यादव, मदन राय, नंदलाल यादव, लछुमनवा के शोभा राय, आदिया के लालबाबू दास, हसनपुर के रमेश शर्मा, बरियारपुर मोतिहारी के सीता देवी, छोटे लाल दास, रामदेव दास, गिरीजा देवी, तथा मुफ्फसिल थाना के चंद्रहिया निवासी हरेंद्र राम शामिल है. घायलों ने बताया कि वाहन का चालक मोतिहारी से ही गाड़ी को काफी तेज गति से चला रहा था सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच पिकअप वैन को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement