केंद्रीय कृषि मंत्री ने चाय पीने के बाद किया कुछ ऐसे पेमेंट

मोतिहारी : केंद्रीय कृषि मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि डिजिटल पेमेंट हर स्तर से उपयोगी व सुरक्षित है और ग्राहकों के लिए आसान भी है. उन्होंने कहा कि डिजिटल व कैशलेस इकोनॉमी समय की मांग है. इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह मंगलवार को समाहरणालय स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 5:30 AM

मोतिहारी : केंद्रीय कृषि मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि डिजिटल पेमेंट हर स्तर से उपयोगी व सुरक्षित है और ग्राहकों के लिए आसान भी है. उन्होंने कहा कि डिजिटल व कैशलेस इकोनॉमी समय की मांग है. इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह मंगलवार को समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्ण भवन के सभागार में बैंकर्स व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल या डीजल की बिक्री पर ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत की रियायत दे रही है. पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन 4.5 करोड़ लोग पेट्रोल या डीजल लेते हैं. इस तरह प्रतिदिन पेट्रोल पंपों से 360 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से हो रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में नाबार्ड के माध्यम से सरकार डिजिटल पेमेंट को आसान बनायेगी. उन्होंने कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इस बाबत सरकार एक बेहतर कार्ययोजना बना कर काम कर रही है. बैंक के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने व जनता की भावना का ख्याल करने की हिदायत दी गयी है. डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों में ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए सहायता केंद्र खोला जायेगा.अधिकारी सहायता देने के लिए मुस्तैद रहेंगे.मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version