एमएलसी से रंगदारी में पांच से पूछताछ, दो को भेजा जेल
मोबाइल धारक की खोज में पुलिस कर रही छापेमारी एमएलसी बबलू गुुुप्ता से तीन रोज पहले मांगी गयी थी 20 लाख की रंगदारी मोतिहारी : भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता से 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को दो लोगों को जेल भेज दिया. मामले में मोबाइल धारक की […]
मोबाइल धारक की खोज में पुलिस कर रही छापेमारी
एमएलसी बबलू गुुुप्ता से तीन रोज पहले मांगी गयी थी 20 लाख की रंगदारी
मोतिहारी : भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता से 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को दो लोगों को जेल भेज दिया. मामले में मोबाइल धारक की खोज में छापेमारी की जा रही है. जेल भेजे गये केसरिया के मुजमिल के घर से सिम बरामद हुआ था, और सुमित ने सिम की बिक्री की थी. जिस मोबाइल में सिम का प्रयोग हुआ था उस मोबाइल धारक की खोज में छापेमारी की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बुधवार की शाम बताया कि पूछ-ताछ में जो बाते सामने आयी उसमें प्रथम दृष्टया बैरिया केसरिया के अवध राय को फंसाने के नियत से एमएलसी से रंगदारी की मांग की गयी थी.
इस मामले में कुल पांच लोगों से अब तक पूछताछ की गयी है, और दो को जेल भेजा गया है. एमएलसी से रंगदारी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अन्य बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है. यहां बता दे कि तीन रोज पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता को फोन करने वाले ने अपने को गोपालगंज का डॉन बताते हुए 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी.
चेनपुलिंग व रेलवे ड्राइव में चार पकड़ाये : मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने रेलवे ड्राइव में तीन को पकड़ा है. उक्त अनाधिकृत यात्रियों को स्टेशन पर हंगामा करते पकड़ा गया. इनमें मोतिहारी रधुनाथपुर का ध्रुव कुमार,छतौनी का अब्दुल एवं बेतिया नगर के कमलनाथ मुहल्ला का उत्तम चक्रवती शामिल है. वही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन को चेन पुलिंग के आरोप में चकिया के सोनू कुमार को स्कॉट टीम ने बुधवार को धड़ दबोचा.इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गये सभी को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेज दिया गया है.