22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव कल्याण ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा

ट्रस्ट के कार्यालय में ताला बंद प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : बेरोजगारों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर 40 लोगों से ठगी की गयी है. इस मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी को ले प्रदर्शन किया गया. लोगों ने ठगी आरोप जानपुल स्थित मानव कल्याण ट्रस्ट पर […]

ट्रस्ट के कार्यालय में ताला बंद प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी : बेरोजगारों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर 40 लोगों से ठगी की गयी है. इस मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी को ले प्रदर्शन किया गया. लोगों ने ठगी आरोप जानपुल स्थित मानव कल्याण ट्रस्ट पर लगाया है. घटना के बाद कार्यालय में ताला जड़ ट्रस्ट के कर्मी फरार हो गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में
पीएम मुद्रा लोन
कहा गया है कि मई 16 में आरोपित सूरज सोनी, मनीष पांडेय, प्रकाश तिवारी, चंदन कुमार द्वारा क्षेत्रों में लोगों से प्रति व्यक्ति 12-12 सौ रुपये लिया गया व एक सप्ताह के अंदर एक से पांच लाख तक पीएम मुद्रा लोन दिलाने की बात कही गयी. फिर 15 दिनों के बाद प्रति व्यक्ति पांच-पांच हजार रुपये की मांग की गयी. लोग पहले लोन की मांग करने लगे और पैसा देने से इनकार कर गये. कुछ दिन तक लोन न मिलने पर कार्यालय जाकर 12 सौ रुपये की मांग की. इसके बाद कार्यालय में ताला बंद कर सभी आरोपित फरार हो गये.
बंजरिया के जानपुल का मामला
ठगी के िवरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण.
गोपालगंज तक
फैला है जाल
घटना को ले ठगी के शिकार अरुण कुमार यादव सहित 30-35 लोगों द्वारा बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने बंजरिया थाने पर प्रदर्शन किया. पीड़ित श्री यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण के सैकड़ों लोग ठगी के शिकार हुए है. इसके अलावा गोपालगंज तक धंधेबाजों का जाल फैला है. थानाध्यक्ष ने कहा िक लोगों की िशकायत दर्ज की गयी है.
रवि कुमार ने प्रदर्शन से इनकार करते हुए कहा कि लोगों की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच के साथ आरोपितों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें