आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध हिरासत में, चल रही पूछताछ

अलर्ट. रात भर तलाशी अभियान चलाती रही पुलिस चोरी की बढ़ती घटनाओं और लोगों के प्रदर्शन के बाद जागी पुलिस रक्सौल : शहर में पिछले चार दिनों में हुयी चोरी की दो बड़ी वारदातों के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आयी है. बुधवार की शाम से ही पुलिस अधिकारी मिल रही सूचनाओं के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:47 AM

अलर्ट. रात भर तलाशी अभियान चलाती रही पुलिस

चोरी की बढ़ती घटनाओं और लोगों के प्रदर्शन के बाद जागी पुलिस
रक्सौल : शहर में पिछले चार दिनों में हुयी चोरी की दो बड़ी वारदातों के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आयी है. बुधवार की शाम से ही पुलिस अधिकारी मिल रही सूचनाओं के आधार पर तलाशी अभियान के तहत शहर में दौड़ लगाते रहे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अाधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारी इस पर अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन जिस प्रकार से घटनाओं में वृद्धि हुयी है,
उसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार व इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके बाद से पुलिस अधिक हरकत में आयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा ने कुछ भी कहने से इनकार किया.
चोरी पर रोकथाम के लिए दिया सुझाव : रक्सौल ़ बुधवार की देर शाम रक्सौल थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा की अध्यक्षता में शहर के मोबाइल दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक में शहर में बढ़ रही घटनाओं पर रोकथाम को लेकर व्यवसायियों से चर्चा की गयी. इस दौरान लोगों ने अपने तरफ से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को कई सुझाव दिये. जिस पर अधिकारियों ने अमल करने की बात कही. मौके पर थानाध्यक्ष श्री झा के साथ हरैया ओपी प्रभारी कुमार रौशन, पुअनि मनोज कुमार, अनिल कुमार, दिवाकर काजी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version