चाकू मार बदमाशों ने छीने 20 हजार

पकड़ीदयाल से पैसा निकाल वापस लौट रहे थे घर मुफस्सिल के ठाकुर सरेह नहर के पास की है घटना मोतिहारी : पकड़ीदयाल स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल वापस घर लौट रहे मां-बेटे को चाकू मार बदमाशों ने 20 हजार कैश व मोबाइल छीन लिया. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत ठाकुर सरेह नहर के पास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:50 AM

पकड़ीदयाल से पैसा निकाल वापस लौट रहे थे घर

मुफस्सिल के ठाकुर सरेह नहर के पास की है घटना
मोतिहारी : पकड़ीदयाल स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल वापस घर लौट रहे मां-बेटे को चाकू मार बदमाशों ने 20 हजार कैश व मोबाइल छीन लिया. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत ठाकुर सरेह नहर के पास की है. घायल मां-बेटे को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर ढेकहा के छठु महतो ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि मां सरस्वती देवी के साथ बुधवार की शाम साइकिल से पकड़ीदयाल स्टेट बैंक से पैसा निकालने गया था. वापस लौटते समय बीच रास्ते में पहले से घात लगाये ढेकहा गांव के राजू महतो, संतोष महतो व रानू महतो ने घेर लिया. मां को चाकू मार उससे 20 हजार कैश छीन लिया. वहीं छठु महतो को लाठी से पीटकर उसके पॉकेट से मोबाइल छीन लिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version