सर्कुलेटिंग एरिया में वसूली

रेलवे स्टेशन. रेल पुलिस का चल रहा टोकन मनी का खेल रिक्शा प्रवेश के लिए जीआरपी जवान ने मांगे 20 रुपये यात्रियों से उगाही के लिए बनाया नियम स्टेशन परिसर में रिक्शा व दो पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक पीड़ित रेल यात्री ने एसएस से की शिकायत मोतिहारी : ए ग्रेड दर्जा प्राप्त बापूधाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:43 AM

रेलवे स्टेशन. रेल पुलिस का चल रहा टोकन मनी का खेल

रिक्शा प्रवेश के लिए जीआरपी जवान ने मांगे 20 रुपये
यात्रियों से उगाही के लिए बनाया नियम
स्टेशन परिसर में रिक्शा व दो पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक
पीड़ित रेल यात्री ने एसएस से की शिकायत
मोतिहारी : ए ग्रेड दर्जा प्राप्त बापूधाम मोतिहारी स्टेशन इन दिनों रेल थानाध्यक्ष के कारगुजारियों को लेकर चर्चा में है. चाहे बात वाहन पार्किंग की ही क्यों न हो. रेलवे परिसर में रिक्शा व वाहन प्रवेश के नाम पर जीआरपी यात्रियों से जबरन पैसा वसूल रही है. इसकी आड़ में टेंपो व चारपहिया वाहन से टोकन मनी वसूलने का खेल चल रहा है. जिसका बड़ा खुलासा शनिवार को दिल्ली जानेवाले सप्तक्रांति के पैसेंजर की शिकायत में हुआ है. मुफस्सिल थाना के सिरसा निवासी संजय कुमार ने जीआरपी सिपाही पर टोकन मनी के तौर पर 20 रुपये मांगने का आरोप लगाया है. संजय ने इसकी शिकायत स्टेशन अधीक्षक से की है.
बताया है कि रिक्शा पर सवार स्टेशन आने के दौरान मुख्य गेट पर खड़ा जीआरपी जवान ने यह कहते हुए रोक दिया कि रिक्श का रेलवे सर्कूलेटिंग एरिया में प्रवेश मना है. पहले ऐसा नहीं होने की बात कहने पर जीआरपी जवान ने रिक्शा जाने के लिए 20 रुपये टोकन मनी की मांग की. कहा कि 20 रुपये दो सभी नियम बदल जायेंगे. रेल यात्री संजय ने जब बीमार होने की बात कहते हुए रिक्शा पोर्टिको तक जाने देने का आग्रह किया तो जीआरपी जवान भड़क उठा. और धमकी देते हुए गाली-गलौज तक की. मामले की शिकायत की पुष्टि करते हुए स्टेशन अधीक्षक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि रेल यात्री की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले में मेमो जारी करते हुए अग्रतर कार्रवाई के लिए रेल मंडल प्रबंधक एवं रेल एसपी को प्रतिलिपि भेजी जायेगी.
क्या है मामला : स्टेशन के बाहरी रेलवे परिक्षेत्र में रिक्शा व दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर इनदिनों रोक लगा दी गयी है. इस नियम को रेल थानाध्यक्ष ने लागू किया है. इसके लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर जीआरपी जवान को ड्यूटी पर लगा रखा है. अब सामने आये शिकायत से तो यह स्पष्ट हो चुका है कि यात्रियों को सुविधाओं से वंचित करने के पीछे आखिर रेल पुलिस की क्या मंसा है.
स्टेशन परिसर में चल रहा है अवैध स्टैंड
रेलवे स्टेशन परिसर में तीन एवं चार पहिया वाहन का अवैध स्टैंड चल रह है.सूत्रों की माने तो यह अवैध स्टैंड जीआरपी के बल पर चल रहा है. जिसके लिए टोकन मनी वसूल होती है. चूकि वाहनों के पार्किग के लिए रेलवे से बंदोबस्ती नहीं हुयी है. जिसका फायदा उठा यहां लगने वाले वाहनों से जबरन राशि वसूल होती है.

Next Article

Exit mobile version