शशिकांत की याद में रोया पूरा गांव, जांबाजी पर गर्व

अरेराज (पू.चं.) : शनिवार को पंपोर में सीमा की रक्षा के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए शशिकांत के गांव अरेराज प्रखंड के बभनौली में गम का माहौल है. ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शहीद के दरवाजे पर शनिवार रात में ही पहुंचने लगे, जिससे गांव में मातमी माहौल हो गया. सभी की आंखों से आंसू छलक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 6:08 AM

अरेराज (पू.चं.) : शनिवार को पंपोर में सीमा की रक्षा के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए शशिकांत के गांव अरेराज प्रखंड के बभनौली में गम का माहौल है. ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शहीद के दरवाजे पर शनिवार रात में ही पहुंचने लगे, जिससे गांव में मातमी माहौल हो गया. सभी की आंखों से आंसू छलक रहे थे. वहीं देश की रक्षा के लिए शहीद होने पर फक्र भी था. कारगिल युद्ध के दौरान इनके भाई मनोज भी शहीद हो गये थे. सभी के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि इस परिवार के दो लाल देश के लिए शहीद हो गये. दोनों की शदत पर हमें गर्व है.

Next Article

Exit mobile version