चोर बने फूफा ने सरबेटा की हत्या कर शव फेंका

फूफा, फुआ सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोब गांव का पीपरा : फोन से अपने सरबेटा अशोक यादव (20) को कल्याणपुर थाना के सिसवा सोब गांव से घर बुलाकर हत्या कर देने का मामला उजागर हुआ है. घटना पीपरा थाना के हसनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:35 AM

फूफा, फुआ सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार
मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोब गांव का
पीपरा : फोन से अपने सरबेटा अशोक यादव (20) को कल्याणपुर थाना के सिसवा सोब गांव से घर बुलाकर हत्या कर देने का मामला उजागर हुआ है. घटना पीपरा थाना के हसनपुर यादव टोला में सोमवार की रात घटी. पुलिस सूचना पर शव बरामद करने गयी तो मृतक के फुफा हरेंद्र यादव ने अज्ञात चोर बताते हुए ग्रामीणों की पिटाई से मौत बताया. घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी और शक होने पर अशोक के पिता सुरेंद्र यादव अपने बहन माया देवी के घर पहुंचे. शव देख चित्कार मार रोने लगे और अपने बहनोई व बहन को ही हत्यारा बता दिया. ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र यादव को बांध कर पहले पिटाई की गयी
और बाद में तेज हथियार से हत्या कर शव को टूटे घर में फेंक कर अज्ञात चोर बताया गया था. लेकिन घटना का राज खुलते ही सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गये. अशोक चार रोज पहले दिल्ली से अपने घर सिसवा सोब आया था, जिसे सोमवार को फुफा हरेंद्र यादव ने फोन कर अपने घर बुला हत्या कर दी. मृतक के भाई भजन राय ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए घटना का कारण पूर्व से चल रहा पैसे का लेन-देन बताया है. घटना में फुफा हरेंद्र राय, फुआ माया देवी के अलावा गोपाल राय, मीनू कुमारी, रौशन यादव, टुन्नू राय को आरोपित किया गया है. डीएसपी मुद्रिका यादव ने बताया कि आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
बाइक सवार के साथ मारपीट कर कैश व चेन छीना : मोतिहारी ़ शहर के स्टेशन-जानपुल रोड में बाइक सवार जितेंद्र कुमार गुप्ता को पिस्तौल का भय दिखा बदमाशों ने घेर लिया, उसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया. जितेंद्र बेलबनवा मुहल्ला का रहने वाला है. वह स्टेशन से जानपुल चौक की तरफ जा रहा था. घटना को लेकर उसने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसमें बेलबनवा के ही जयंत कुमार गुप्ता,कंचन राज,अमित कुमार गुप्ता व मिस्कौट के विजय कुमार को आरोपित किया है.उसने पॉकेट से 65 सौ कैश व गले से चेन छीनने का आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version