सेंट्रल बैंक ने मनायी 106वीं वर्षगांठ

मोतिहारी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 106वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोच खानबाला के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस क्रम में रेडक्रांस सोसायटी के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:00 AM

मोतिहारी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 106वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोच खानबाला के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस क्रम में रेडक्रांस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय बरियारपुर, बसतपुर तथा लुठहां के शाखा के कर्मचारी मौजूद थे.

वही बैंक के स्थापना दिवस पर रेडक्रांस के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर 25 यूनिट रक्तदान किया गया. कार्यक्रम को अग्रणी जिला प्रबंधक रामानंद भारती, संजय कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक ने बैंकों के बारे में वहां मौजूद लोगों को बताया. इस दौरान 30 गण्यमान ग्राहकों को पुष्प का गूच्छा देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन अभय अनंद ने किया. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय शरण कम्पलेक्स में एक संगीत संघ्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी सुनिल कुमार यादव को आमंत्रित किया गया. श्री कुमार ने सेंट्रल बैंक के सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय योगदान की प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version