11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण में कोताही बरदाश्त नहीं : एसडीओ

मापी में गड़बड़ी की शिकायत पर अमीन व सीआइ सहित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों ,गण्यमान व पदाधिकारी की बैठक मानव श्रृंखला,शहर के अतिक्रमण व सड़क दुर्घटना में हो रही वृद्धि पर बैठक सम्पन्न हुई.एसडीओ श्री पांडेय ने सरकार के निर्देशानुसार […]

मापी में गड़बड़ी की शिकायत पर अमीन व सीआइ सहित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई

अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों ,गण्यमान व पदाधिकारी की बैठक मानव श्रृंखला,शहर के अतिक्रमण व सड़क दुर्घटना में हो रही वृद्धि पर बैठक सम्पन्न हुई.एसडीओ श्री पांडेय ने सरकार के निर्देशानुसार डुमरिया पुल से लेकर पिपरा कोठी तक मानव श्रृंखला बनाने की अनुमंडल की जिम्मेवारी पर उपस्थित सदस्यों से चर्चा की गई.जिसमे समाज सेवी राजीव रंजन सिंह द्वारा 32 किलोमीटर मानव श्रंखला बनाने के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर एक टीम लीडर बनाने की बात कही गई.वही वार्ड पार्षद सह जदयू नेता मंटू दुबे द्वारा पहाडपुर व अरेराज प्रखंड के गावो में माइकिंग कर लोगो को जागरूक करने की बात कही गई.वही मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले इक्छुक टीम आवेदन देकर अपना निबंधन प्रखंड से करा ले.
जिसपर एसडीओ श्री पाण्डेय ने बताया की प्रत्येक किलोमीटर में डेढ हजार आदमी की आवश्यकता है.जिसमे कोटवा,केसरिया व संग्रामपुर के अलावा अरेराज व पहाडपुर प्रखंड के भी इक्छाुक लोग भाग लेगे.वही शहर में हो रहे सडक निर्माण कार्य में अतिक्र मणकरियो द्वारा खाली नही करने व सडक की जमीन को अतिक्र मण करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए अंचल अमिन, सीआई व अंचलाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया गया. मापी कार्य में कोई भी पक्षपात नहीं होना चाहिये.अगर जांच में कोई भी गड़बड़ी मिली तो उक्त पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिना हेमलेट,ड्राइविंग लाइसेंस व गाडी के कागजात के चलने वाले पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.मौके पर सीओ रघुनाथ तिवारी,जदयू नेता अवध तिवारी,वार्ड सदस्य लोकेश कुमार,आलोक ऋ षि ,विनयविहारी वर्मा,व मदनमोहन नाथ तिवारी सहित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel