सामूहिक उपनयन संस्कार के िलए रजिस्ट्रेशन शुरू
पहाड़पुर : सामूहिक उपनयन संस्कार के सफलता को लेकर प्रखंड के इंगलिश गांव में राजेकिशोर सिंह के आवास पर बैठक की गयी. अध्यक्षता अभिनाश तिवारी ने की. अध्यक्ष ने बताया कि 15 मार्च को 51 बटूकों का उपनयन संस्कार किया जायेगा. जिसके लिए बटूकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. मौके पर सुरेश नाथ त्रिपाठी, […]
पहाड़पुर : सामूहिक उपनयन संस्कार के सफलता को लेकर प्रखंड के इंगलिश गांव में राजेकिशोर सिंह के आवास पर बैठक की गयी. अध्यक्षता अभिनाश तिवारी ने की. अध्यक्ष ने बताया कि 15 मार्च को 51 बटूकों का उपनयन संस्कार किया जायेगा. जिसके लिए बटूकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. मौके पर सुरेश नाथ त्रिपाठी, गौर मिश्र, चंदन मिश्र, लालसाहब सिंह आदि उपस्थित थे.