सीआइबी की कार्रवाई में आठ अवैध वेंडर गिरफ्तार
मोतिहारी : समस्तीपुर सीआइबी टीम ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों से आठ अवैध वेंडर को पकड़ा है. टीम ने बापूधाम मोतिहारी,सुगौली,मेहसी एवं चकिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. कार्रवाई में मेहसी का धमेन्द्र कुमार,रहमत अली,चन्द्रिहियां का संतोष कुमार, रक्सौल का दिलीप कुमार, सुगौली का बागड कुमार,संदीप कुमार एवं रूपेश कुमार पकड़ा […]
मोतिहारी : समस्तीपुर सीआइबी टीम ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों से आठ अवैध वेंडर को पकड़ा है. टीम ने बापूधाम मोतिहारी,सुगौली,मेहसी एवं चकिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. कार्रवाई में मेहसी का धमेन्द्र कुमार,रहमत अली,चन्द्रिहियां का संतोष कुमार, रक्सौल का दिलीप कुमार, सुगौली का बागड कुमार,संदीप कुमार एवं रूपेश कुमार पकड़ा गया. सीआइबी टीम ने पकड़े गये सभी वेंडरों को आरपीएफ थाना मोतिहारी को सौंप दिया है. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि सभी वेंडर को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा जायेगा.