सदर अस्पताल में बनेगा जिला संसाधन सेंटर
पहल. गुणवत्तापूर्ण होगी चिकित्साा व्यवस्था मोतिहारी : सदर अस्पताल में बनेगा संसाधन यूनिट सेंटर. इससे सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी तथा हेल्थ सोसायटी सेंटर का संचालन किया जायेगा. एक सेंटर पर एक से दो तकनीकी सहायक रखे जायेंगे, जो स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने […]
पहल. गुणवत्तापूर्ण होगी चिकित्साा व्यवस्था
मोतिहारी : सदर अस्पताल में बनेगा संसाधन यूनिट सेंटर. इससे सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी तथा हेल्थ सोसायटी सेंटर का संचालन किया जायेगा. एक सेंटर पर एक से दो तकनीकी सहायक रखे जायेंगे, जो स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू है. धीरे-धीरे सभी सेंटरों पर भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य प्रबंधक को इसके लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. पूरे सूबे में तकनीकी रूप से चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्टेट रिसोर्स यूनिट के तर्ज पर जिला में भी रिसोर्स यूनिट सेंटर (डी0आर0यू0) के गठन का निर्देश दिया है,
जिसका मुख्य केंद्र बिंदु सदर अस्पताल रहेगा. यहीं से पूरे जिले का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ सोसायटी सेंटर का संचालन होगा. इन सेंटरों के संचालन के तौर-तरीके स्वास्थ्य कर्मियों को सिखलाये जायेंगे. हालांकि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके तहत साफ-सफाई, मॉस्क्यूटो फ्री, संक्रामक फ्री, बागवानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है.
तकनीकी सेल का होगा गठन : जिला रिसोर्स सेंटर पर 15-20 कर्मचारी होंगे, जो स्टेट हेल्थ सोसायटी के तरफ से रखे जायेंगे. ये कर्मचारी जिले के सभी 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 65 उपस्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ सोसायटी सेंटर पर जाकर मौजूद कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे.
स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी तकनीकी सुविधा
क्या है संसाधन यूनिट सेंटर
जिला संसाधन यूनिट सेंट (डिस्ट्रीक रिसोर्स सेंटर) इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को इंजेक्शन लगाने का तौर-तरीका, उपस्कर के रख-रखाव का तरीका, घायल मरीजों का अत्याधुनिक तरीके से टाका लगाने का तरीका, गर्भवती महिलाओं के रख-रखाव, बच्चे के जन्म के पहले एवं जन्म के बाद बच्चे के रख-रखाव के तरीके, सर्जरी के तरीके इस रिसोर्स सेंटर के तहत सिखाये जायेंगे.
स्वास्थ्य कर्मियों को िमलेगा प्रशिक्षण
इस यूनिट सेंटर के निर्माण से पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा. इससे चिकित्सा ही नहीं बल्कि सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षित हो जायेंगे. उन्हें सही ढंग से टाका लगाने, इंजेक्शन देने, सर्जरी का काम बारीकी से कर पायेंगे. आधुनिक पद्धतियों से मरीजों का इलाज होगा.
जगह मिलते ही चालू कर िदया जायेगा
स्वास्थ्य प्रबंधक को जगह उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया जा चुका है. जैसे ही जगह मिलेगी इसे चालू कर दिया जायेगा.
डाॅ प्रशांत कुमार, सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण
जगह के िलए चयन शुरू
जिला संसाधन सेंटर खोलने के लिए जगह का चयन शुरू कर दिया गया है. ज्यों ही जगह उपलब्ध होगा. यह कार्य करना प्रारंभ कर देगा.
विजय चंद्र झा, प्रबंधक, सदर अस्पताल, पूर्वी चंपारण